नई दिल्लीः जानी-मानी फिल्म निर्माता एकता कपूर को इंटरनेशनल एमी 2023 में खास सम्मान दिया गया। कला और मनोरंजन की दुनिया में योगदान के लिए एकता को सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार को अपने नाम करने वालीं एकता पहली भारतीय निर्माता के रूप में शामिल हुई हैं। यह पुरस्कार न्यूयॉर्क में आयोजित समारोह में […]
नई दिल्लीः जानी-मानी फिल्म निर्माता एकता कपूर को इंटरनेशनल एमी 2023 में खास सम्मान दिया गया। कला और मनोरंजन की दुनिया में योगदान के लिए एकता को सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार को अपने नाम करने वालीं एकता पहली भारतीय निर्माता के रूप में शामिल हुई हैं। यह पुरस्कार न्यूयॉर्क में आयोजित समारोह में प्रसिद्ध लेखक दीपक चोपड़ा ने एकता को दिया।
एकता कपूर ने ये पुरस्कार अपने नाम करने के बाद कहा, ‘मैं गौरवपूर्ण एम्मीज डायरेक्टोरेट अवॉर्ड जीत कर बहुत खुश हूं। इस तरह वैश्विक स्तर पर सम्मानित होना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है। मैं हमेशा कहानियां सुनाना चाहती हूं क्योंकि वे मुझे सुनने, देखने और प्रतिनिधित्व करने का मौका देती हैं। मैं दर्शकों के प्यार के लिए आभारी हूं, जिन्होंने मेरे लिए दरवाजे खोले, जिससे मुझे टेलीविजन से फिल्मों और ओटीटी की दुनिया तक का सफर तेह करने का मौका मिला।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे द्वारा बताई गई हर कहानी कई स्तरों पर फैंस से जुड़ने का एक माध्यम बन गई। इस यात्रा में आए अनपेक्षित मोड़ भारत और उसके बाहर के लोगों द्वारा बरसाए गए प्यार की शक्ति का सबूत हैं। मेरा दिल आभार से भरा है, और दर्शकों पर अपने काम के माध्यम से सकारात्मक प्रभाव डालने का अटूट विश्वास है।’ इसके अलावा एकता ने इंस्टा पर एमी अवॉर्ड की फोटो शेयर कर लिखा, ‘इंडिया, मैं आपका एमी घर लेकर आ रही हूं।’ इंटरनेशनल एमी में जहां रॉकेट बॉयज के लिए जिम सर्भ और दिल्ली क्राइम 2 के लिए शेफाली शाह अपनी-अपनी कैटगरी में हार गए, वहीं वीर दास ने अपनी स्टैंड-अप लैंडिंग के लिए बड़ी जीत हासिल की है।
यह भी पढ़ें – http://Ae Watan Mere Watan: सारा की फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का पोस्टर जारी, प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज