मुंबई: फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने 26 अक्टूबर की रात अपने घर पर दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए। इस पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। वहीं इस बीच एक वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे ओरी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में वे एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के साथ दिखाई दे रहे हैं और जया बच्चन की नकल उतारते हुए नज़र आ रहे है.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं और मजेदार कंटेंट साझा करते हैं। वहीं इस बार रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में भी ओरी और सोनाली ने एक अनोखा वीडियो बनाकर शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने एक पुराने बॉलीवुड इवेंट का सीन रीक्रिएट किया है, जिसमें एक्ट्रेस जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ नजर आई थीं। उस इवेंट में पैपराजी के सामने पोज देते समय सोनाली बेंद्रे की एंट्री होती है, जिसके बाद श्वेता उन्हें साथ पोज देने के लिए बुलाती हैं। इस दौरान सोनाली उनके पास जाती हैं, लेकिन जया बच्चन नाराज होकर वहां से निकल जाती हैं। इस घटना को जया बच्चन उस समय सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था.
इसके बाद अब ओरी और सोनाली ने इसी पल को मजाकिया अंदाज में रीक्रिएट किया है। वीडियो में ओरी ने जया बच्चन का रोल निभाया और जैसे ही सोनाली उनके पास आती हैं, ओरी जया की तरह वहां से चले जाते हैं। वीडियो के कैप्शन में ओरी ने लिखा, सोशल इवेंट में हमेशा मेरा मूड। इस वीडियो के बाद ओरी और सोनाली के फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स भी कमेंट्स में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि जया जी कभी माफ नहीं करेंगी, तो वहीं बाकी यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर काफी एन्जॉय कर रहे है.
यह भी पढ़ें: छठ पूजा गीतों के लिए मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा दिल्ली के एम्स में भर्ती, हालत गंभीर
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…