Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • भारत की राचेल गुप्ता ने रचा इतिहास, जीता मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब

भारत की राचेल गुप्ता ने रचा इतिहास, जीता मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब

नई दिल्ली: भारत की 20 वर्षीय रेचल गुप्ता ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. वह यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय हैं. थाईलैंड के बैंकॉक में ब्रावो बीकेके मॉल के एमजीआई हॉल में आयोजित फिनाले में रेचेल ने 69 प्रतियोगियों के बीच भारत को गौरवान्वित किया. ओपियाज़ा को हराकर…. […]

Advertisement
  • October 26, 2024 7:39 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: भारत की 20 वर्षीय रेचल गुप्ता ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. वह यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय हैं. थाईलैंड के बैंकॉक में ब्रावो बीकेके मॉल के एमजीआई हॉल में आयोजित फिनाले में रेचेल ने 69 प्रतियोगियों के बीच भारत को गौरवान्वित किया.

ओपियाज़ा को हराकर….

रेचल गुप्ता मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 में भाग लेने वाले 69 प्रतियोगियों में से एक थीं. रेचेल ने ग्रैंड फिनाले में फिलीपींस की पसंदीदा सीजे ओपियाज़ा को हराकर ताज जीता. पिछले साल की विजेता पेरू की लुसियाना फस्टर ने रेचल गुप्ता को हराकर मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 की विजेता का खिताब जीता, जबकि फिलिपिनो मॉडल क्रिस्टीन जूलियन ओपियाजा को प्रथम उपविजेता घोषित किया गया.

 

पंजाब की रेचल

पंजाब की 5 फीट 10 इंच लंबी रेचल गुप्ता एक सफल मॉडल, अभिनेत्री और उद्यमी हैं. जालंधर में जन्मी रेचल गुप्ता ने कम उम्र में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली, जो सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है. रेचल ने प्रतियोगिता के सभी प्रमुख राउंड में शानदार प्रदर्शन किया और मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का ताज जीता. रेचल गुप्ता की इस खिताबी जीत से भारत ने सौंदर्य प्रतियोगिताओं की दुनिया में अपनी एक नई पहचान बनाई है. रेचेल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जहां फैंस उन्हें जीत की बधाई दे रहे हैं. रेचेल की यह जीत इस प्रतियोगिता में भारत की पहली जीत है.

Also read…

ज्ञानवापी मामले में हिंदुओं को बड़ा झटका, वजूखाना समेत इन हिस्सों का नहीं होगा सर्वे!

Advertisement