बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों अपकमिंग फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. गुरुवार देर रात फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी, जिसके बाद बॉलीवुड सितारों ने फिल्म की जमकर तारीफ भी की है. अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड जल्द ही रिलीज होने के लिए तैयार खड़ी है, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही इंडियाज मोस्ट वांटेड पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है. बता दें कि फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड 24 मई को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है.
दरअसल, खबर है कि फिल्म सेंसर बोर्ड ने अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई है. इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स यह भी है कि फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड के कुछ सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने कैंची भी चला दी है. बोर्ड ने अर्जुन कपूर की फिल्म इंडिया मोस्ट वांटेड के सीन्स पर कैंची चलाते हुए बताय है कि फिल्म में ये सीन्म धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं. सेंसर बोर्ड के द्वारा फिल्म से काटे गए सीन में अर्जुन कपूर और आतंकवादी के बीच के डायलॉग्स शामिल हैं.
खबर है कि फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड से हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथ भगवत गीता और मुसलमानों के धार्मिक ग्रंथ कुरान पर बोले गए डायलॉन्ग्स पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताते हुए कैंची चला दी है. इतना ही नहीं फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड के टीजर में भी कुरान को लेकर यह डायलॉग्स बोले गए थे, जिसे सेंसर बोर्ड ने कैंसल कर दिया है.
India vs England ODI Series: टीम इंडिया को लेकर पांच बड़े अपडेट मिले हैं. भारत…
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल बनाया जाएगा। यह मेमोरियल…
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को वोटिंग होगी और आठ फरवरी को नतीजे…
आए दिन सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. वहीं इसी क्रम…
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजधानी का सियासी पारा बढ़ चुका…
कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोई. वहीं मथुरा जंक्शन का एक वीडियो…