Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • India’s Most Wanted Song Vande Mataram Released: इंडियाज मोस्ट वांटेड का नया गाना वंदे मातरम रिलीज, भारत के जांबाजों को अर्जुन कपूर का सलाम

India’s Most Wanted Song Vande Mataram Released: इंडियाज मोस्ट वांटेड का नया गाना वंदे मातरम रिलीज, भारत के जांबाजों को अर्जुन कपूर का सलाम

India’s Most Wanted Song Vande Mataram Released: इंडियाज मोस्ट वांटेड का नया गाना वंदे मातरम रिलीज हो चुका है. इस सॉन्ग में अर्जुन कपूर भारत के जांबाजों को सलाम करते हुए दिख रहे हैं. इस सॉन्ग से पहले इस फिल्म का नया पोस्टर भी बीते दिन रिलीज हुआ था. इस फिल्म का निर्देशन राजुकमार गुप्ता कर रहे हैं.

Advertisement
Arjun Kapoor injured On Panipat Set
  • May 14, 2019 11:53 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क्, मुंबई: अर्जुन कपूर की अगली फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड का नया सॉन्ग वंदे मातरम हुआ रिलीज हो चुका है. ये सॉन्ग देशप्रेम की भावना से लबरेज है.इस सॉन्ग में अर्जुन कपूर भारतीय जांबजों को सलाम करते हुए दिख रहे हैं. इस सॉन्ग से पहले बीते दिन इस फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज हुआ था. इस फिल्म के निर्देशन राजुकमार गुप्ता कर रहे हैं. ये फिल्म इस महीने 24 मई को सिनेमघरों में रिलीज होगी.

इंडियाज मोस्ट वांटेड में अर्जुन कपूर एक खुफिया अधिकारी के रोल में आपको दिखेंगे. इस सॉन्ग से पहले अर्जुन कपूर का एक मिक्स अप लुक भी सामने आया था जिसमें उनको काफी पसंद भी किया था. अगर इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें अर्जुन कपूर गुप्त मिशन के दौरान एक आतंकवादी को खोजने और गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश करते हैं. इसी के चारों तरफ इनकी ये स्टोरी नजर आती है. इस फिल्म में इनका एक अलग ही अवतार आपको देखने को मिलेगा. इनके फैन्स इनके इस अवतार को देखने के लिए काफी बेताब हैं.

https://www.instagram.com/p/Bxblrh0gNoq/

अगर इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग की बात करें तो इस इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली और नेपाल में हुई है. इस फिल्म के बाद अर्जुन फिल्म पानीपत में काम करेंगे. इस फिल्म में भी आपको उनका एक अलग ही अवतार देखने को मिलेगा.

अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड में कई सुपरिहट फिल्मों में अपना योगदान दिया है. इनकी एक्टिंग के लिए इनको काफी पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है.

https://www.instagram.com/p/BxaA53uAnu2/

बीते दिन मदर्स डे के मौके पर अर्जुन ने एक वीडियो भी शेयर किया था. जिसमें वह अपनी मां के लिए काफी भावुक होते हुए नजर आए. इस वीडियो को इनके फैन्स ने काफी पसंद कियाा था.

अर्जून कपूर की एक्टिंग के लिए इनको काफी पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. शुरुआत में बॉलीवुड में इनका सिक्का नहीं चल पाया था, लेकिन धीरे -धीरे उन्होंने अपना सिक्का बॉलीवुड में चलाया और आज उनको काफी पसंद किया जा रहा है.

AIIMS MBBS Admit Card 2019: एम्स एमबीबीएस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल 15 मई को होंगे जारी, www.aiimsexams.org से करें डाउनलोड

MP Board MPBSE Result 2019: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम कल होगा घोषित, ऐसे करें चेक www.mpbse.nic.in

Tags

Advertisement