India’s Most Wanted Poster: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. इंडियाज मोस्ट वांटेड के इस पोस्टर में अर्जुन कपूर एंग्री यंग मैन के लुक में दिख रहे हैं. बता दें कि अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड इस शुक्रवार 24 मई को रिलीज हो रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. इंडियाज मोस्ट वांटेड का यह पोस्टर बेहद दमदार है, जिसे मेकर्स ने काफी दमदार पंचलाइन के साथ शेयर किया है. इस वीडियो अर्जुन कपूर का एंग्री यंग मैन लुक सामने आया है. फिल्म के पोस्टर में अर्जुन कपूर की सीरियस लुक फिल्म में उनके दमदार किरदार को शो कर रहा है. इंडियाज मोस्ट वांटेड फिल्म में अर्जुन कपूर प्रभात नाम का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में अर्जुन कपूर एक खुफिया अधिकारी के रोल में दिखेंगे.
दरअसल, अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड 24 मई शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म की रिलीज से ठीक चार दिन पहले मेकर्स ने इंडियाज मोस्ट वाटेंड का बेहद धमाकेदार पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में अर्जुन कपूर काफी सीरियस लुक में दिख रहे हैं. इससे साथ ही पोस्टर पर बड़े – बड़े फॉन्ट में दमदार कैप्शन भी लिखा हुआ है. इस कैप्शन में लिखा है – A Surgical Strike With No Weapons … यानि बिना हथियार के सर्जिकल स्ट्राइक…
Grit, guts, and valour. ✔
Bullets and ammunitions ❌
That's how the surgical strike on #IndiasMostWanted terrorist happened. @rajkumar_rkg @foxstarhindi @raapchik_films @saregamaglobal #IMW pic.twitter.com/UalPSfwqR8— arjunk26 (@arjunk26) May 21, 2019
इस पोस्टर को खुद अर्जुन कपूर ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा – Grit, guts, and valour, Bullets and ammunitions …. बता दें कि हाल ही में अर्जुन कपूर की फिल्म इंजियाज मोस्ट वांटेड की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे. इतना ही नहीं अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड की सभी सितारों ने जमकर तारीफ भी की है. अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड राजकुमार गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं .राजकुमार गुप्ता इससे पहले अजय देवगन की फिल्म रेड को भी डायरेक्ट कर चुके हैं.