Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • India’s Most Wanted New Poster: इंडियाज मोस्ट वॉन्डेट टीजर रिलीज से पहले सामने आया फिल्म का पोस्टर, भीड़ में जबरदस्त मिशन पर दिखे अर्जुन कपूर

India’s Most Wanted New Poster: इंडियाज मोस्ट वॉन्डेट टीजर रिलीज से पहले सामने आया फिल्म का पोस्टर, भीड़ में जबरदस्त मिशन पर दिखे अर्जुन कपूर

India’s Most Wanted Poster: अर्जुन कपूर कि फिल्म इंडियाज मोस्ट वॉन्डेट का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में वह अपने मिशन को पूरा करते हुए भीड़ बाले इलाके में नजर आ रहे हैं. बताते चले की इस फिल्म का टीजर आज ही दस्तक देगा. इसका सभी को बेसब्री से इतंजार है. इस पोस्टर से पहले भी इनके कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं.

Advertisement
  • April 16, 2019 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: अर्जुन कपूर की नई फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड का नया पोस्टर रिलीज,  इस पोस्टर में अर्जून कपूर भीड़-भाड़ में फोन पर बात करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है. आज यानी 16 अप्रैल को इस फिल्म का टीजर भी रिलीज होना है. ये फिल्म बॉलीवुड की एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता कर रहे हैं.  अर्जुन कपूर  के साथ इस फिल्म में आपको अमृता पूरी देखने को मिलेंगी.  24 मई  2019 को यह फिल्म रिलीज होगी. 

इंडियाज मोस्ट वांटेड की कहानी एक आतंकवादी को पकड़ने पर आधरित होगी. इसके लिए अर्जुन कपूर स्रीक्रेट मिशन पर होंगे.  इस फिल्म की शूटिंग मई 2018 में खत्म हो चुकी है. इस फिल्म की शूटिंग में नेपाल में भी गई है.  फिल्म गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी. इस फिल्म में एक गुप्त मिशन के दौरान एक आतंकवादी को खोजने और गिरफ्तार करने के बारे में बताएगी जिसमें अधिकारियों द्वारा गोलियों का इस्तेमाल नहीं होगा. 

https://www.instagram.com/p/BwTk_6iAjyX/?fbclid=IwAR2tNqDEnhBqNAyUTs1zEWG4Z6KDewBE47htUWL571uWvq37mENU9AFwTJg

अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हुआ है. इनकी कई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी हैं. इनकी एक्टिंग के जबदरस्त फैन भी है. इनके बेहतरीन अभियन के लिए इनको कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. 

अर्जून कपूर की निजी जिदंगी की बात की जाए तो वह इस समय मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं. इस कपल को कई बार एक साथ देखा जा चुक है. जानकरी के मुताबिक ये कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध भी सकता है. 

https://www.youtube.com/watch?v=HFGxCwgP3bw

अर्जुन कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर वह अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं. फिल्म पानीपत में  भी आपको अर्जुन कपूर देखने को मिलेंगे. 

India’s Most Wanted Poster: इंडियाज मोस्ट वॉन्डेट टीजर रिलीज से पहले सामने आया फिल्म का पोस्टर, भीड़ में जबरदस्त मिशन पर दिखे अर्जुन कपूर

India’s Most Wanted Poster: भाई अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड के दमदार पोस्टर पर ये दिया जाह्नवी कपूर ने रिएक्शन

Tags

Advertisement