Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • India’s Most Wanted Movie Social Media Celebs Reactions: अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड ने दर्शकों के साथ बॉलीवुड सितारों का भी जीता दिल

India’s Most Wanted Movie Social Media Celebs Reactions: अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड ने दर्शकों के साथ बॉलीवुड सितारों का भी जीता दिल

India’s Most Wanted Movie Social Media and Celebs Reactions: अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड आज शुक्रवार 24 मई को रिलीज हो चुकी है. फिल्म इंडियाज मोस्ट वांडेज को समीक्षकों और सेलिब्रिटी से मिल जुले रिस्पॉन्स मिले हैं. बोनी कपूर और अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू, मनोज वाजपेयी, राजकुमार राव, पत्रलेखा, पूजा हेगंडे, डिनो मोर्या समेत कई सेलिब्रिटीज ने अर्जून कपूर की फिल्म फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड की जमकर की तारीफ की है.

Advertisement
Arjun Kapoor starrer India’s Most Wanted gets Fabulous reactions by fans and bollywood celebrities
  • May 24, 2019 12:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क. मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड आज 21 मई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड पहले दिन ही दर्शकों का दिल जीत रही है. इतना ही नहीं थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड दर्शकों के साथ बॉलीवुड सितारों को भी पसंद आ रही है. गुरुवार को अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. फिल्म देखने के बाद सेलिब्रिटीज ने इंडियाज मोस्ट वांटेड की कहानी को शानदार बताया है. बता दें कि अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड की कहानी एक आतंकवादी स्पीपर सेल को पकड़ने पर आधारित है, जिसमें अर्जुन कपूर प्रभात एक जासूस की भूमिका निभा रहे हैं. 

इंडियाज मोस्ट वांटेड देशभर में करीब 1500 से 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रहीहुई है. अनुमान लगाया जा रहा है किअर्जुन कपूर की जोड़ी फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड से पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई कर सकती है. इंडियाज मोस्ट वांटेड फिल्म देशभक्ति से भरपूर है. अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड का निर्देशन राजकुमार गुत्ता ने किया हैं जो कि एक बेहतरीन निर्देशक हैं. राजकुमार गुत्ता इससे पहले आमिर, नो वन किल्ड जेसिका और रेड जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं.

अर्जुन कपूर की फिल्म इंडिया मोस्ट वांटेड एक सच्चे कहानी से इंस्पायर है. यह एक ऐसे अनसंग हीरो की कहानी है, जो आतंकवादी और स्लीपर सेल जैसे खतरनाक अपराधियों बिना हथियार के उन पर सर्जिकल स्ट्राइक कर देता है.  फिल्म में अर्जुन कपूर एक जासूस का रोल निभा रहे हैं.

https://twitter.com/Saqibsaleem/status/1131590599331655680

https://twitter.com/DinoMorea9/status/1131549651851571204

https://twitter.com/cvchimanshu/status/1131492256223862785

 

India’s Most Wanted Movie Review: देशभक्ति से भरपूर है अर्जुन कपूर की इंडियाज मोस्ट वांटेड, बिना हथियार उठाए आतंकवाद का कर रहे हैं खात्मा

Arjun Kapoor Indias Most Wanted Screening: अर्जुन कपूर स्‍टारर फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड की स्क्रीनिंग पर अनुष्का शर्मा, मलाइका अरोड़ा, कार्तिक आर्यन, जान्हवी कपूर और कई बी-टाउन के सेलेब्स ने की शिरकत, देखें फोटो वीडियो

Tags

Advertisement