बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड का पहला पोस्टर जारी हुआ है. इंडियाज मोस्ट वांटेड के फर्स्ट पोस्टर में अर्जुन कपूर का एंग्री यंग मैन लुक सामने आया है. फिल्म के पोस्टर में अर्जुन कपूर की सीरियस लुक फिल्म में उनके दमदार किरदार को शो कर रहा है. इंडियाज मोस्ट वांटेड फिल्म में अर्जुन कपूर प्रभात नाम का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में अर्जुन कपूर एक खुफिया अधिकारी के रोल में दिखेंगे. बता दें कि अर्जुन कपूर की फिल्म इंजियाज मोस्ट वांटेड 24 मई 2019 को रिलीज हो रही है.
अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर इंडियाज मोस्ट वांटेड का पहला पोस्टर शेयर किया है. फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड को राजकुमार गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं. राजकुमार गुप्ता इससे पहले अजय देवगन की फिल्म रेड को डायरेक्ट कर चुके हैं. यह फिल्म गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी. फिल्म की कहानी एक गुप्त मिशन के दौरान एक आतंकवादी को खोजने और गिरफ्तार करने के बारे में बताएगी जिसमें अधिकारियों द्वारा गोलियों का इस्तेमाल नहीं होगा. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली और नेपाल में की जा रही है.
आखिरी बार चाचा अनिल कपूर के साथ फिल्म मुबारंका में नजर आए अर्जुन कपूर इस साल कई फिल्मों में नजर आएंगे. दिबाकर बैनर्जी की संदीप और पिंकी फरार की शूटिंग चल रही है, जिसमें अर्जुन हरियाणा पुलिस की एक विशेष यूनिट के 30 साल के पुलिस अधिकारी संदीप का किरदार निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा उनकी फिल्म नमस्ते इंगलैंड भी आने वाली है. दोनों ही फिल्मों में उनके साथ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी.
वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो अर्जुन कपूर इन दिनों मलाइका अरोड़ा संग रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के बीच अफेयर की खबरें बॉलीवुड गलियारे में आग की तरह फैली हुई है. इतना ही चर्चा यह भी है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…