Ekta Kapoor: एकता कपूर ने एमी डायरेक्टोरेट पुरस्कार जीतने पर भाई और पिता का किया धन्यवाद

मुंबई: भारत की प्रसिद्ध फिल्ममेकर एकता कपूर को उनके करियर और भारतीय टेलीविजन में काम के लिए 51वें ‘इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स’ से सम्मानित किया गया है. बता दें कि भारत की कंटेंट क्वीन और टेलीविजन प्रोडक्शन पावरहाउस ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ की को-फाउंडर एकता कपूर को 2023 इंटरनेशनल एमी️ डायरेक्टोरेट अवार्ड मिला है. जिसकी घोषणा 29 अगस्त […]

Advertisement
Ekta Kapoor: एकता कपूर ने एमी डायरेक्टोरेट पुरस्कार जीतने पर भाई और पिता का किया धन्यवाद

Shiwani Mishra

  • November 22, 2023 8:17 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: भारत की प्रसिद्ध फिल्ममेकर एकता कपूर को उनके करियर और भारतीय टेलीविजन में काम के लिए 51वें ‘इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स’ से सम्मानित किया गया है. बता दें कि भारत की कंटेंट क्वीन और टेलीविजन प्रोडक्शन पावरहाउस ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ की को-फाउंडर एकता कपूर को 2023 इंटरनेशनल एमी️ डायरेक्टोरेट अवार्ड मिला है. जिसकी घोषणा 29 अगस्त को ‘इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज’ के प्रेसिडेंट और सीईओ ब्रूस एल पैसनर ने की थी. दरअसल इस पुरस्कार को अपने नाम करने वालीं एकता कपूर पहली भारतीय निर्माता बनी हैं. हालांकि अवॉर्ड जीतने पर एकता कपूर ने अपने बेटे की देखभाल के लिए अपने भाई तुषार कपूर और अपने पिता जितेंद्र को धन्यवाद भी दिया है.

एकता कपूर ने किया धन्यवाद

एकता कपूर ने एमी अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास, इंडस्ट्री के लोगों ने दी बधाई - Ekta Kapoor Receives International Emmy Directorate Award People From The Industry Congratulate - MP Breaking News

फिल्ममेकर एकता कपूर ने कहा कि उन्होंने और उनकी मां ने अपनी कंपनी तब शुरू की थी, जब वो केवल 18 साल की थीं और अपने करियर के पहले 7-8 सालों तक उन्हें “महिला निर्माता” के रूप में जाना जाता था, क्योंकि उस समय ये एक पुरुष प्रधान क्षेत्र था. हालांकि विडंबना ये है कि दुनिया की आबादी पूरी तरह से महिलाओं द्वारा ही निर्मित है और इसके बाद एकता ने अपने भाई तुषार कपूर और पिता जीतेंद्र को धन्यवाद दिया, क्योंकि वो उनके बेटे रवि की देखभाल कर रहे थे.

संघर्ष को किया याद

फिल्म निर्माता एकता कपूर को न्यूयॉर्क में 51वें अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार समारोह में प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. हालांकि जैसे ही एकता पुरस्कार लेने के लिए मंच पर आईं, तब उन्होंने एक निर्माता के रूप में अपनी यात्रा के बारे में बात की साथ ही उन्होंने और उनकी मां शोभा कपूर ने पिता जितेंद्र के गैराज में अपनी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स की शुरूआत की.

Dheeraj Dhoopar: धीरज धूपर ने वेब सीरीज के लिए बढ़ाया अपना वजन, जानें क्या कहा?

Advertisement