Indian TV shows TRP List: रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर पहुंच चुकी है. वहीं ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल के अनुसार दूसरे नंबर नागिन 3 और नंबर 3 पर द कपिल शर्मा शो ने अपनी जगह बना ली है. इसके अलावा टीआरपी की इस लिस्ट में हमेशा से टॉप में रहने वाले कई शो पिछड़ते नजर आए हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रोहित शेट्टी का रिएलिटी शो खतरों का खिलाड़ी 9 टीआरपी की लिस्ट में कई चर्चित सीरियल्स को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंच चुका है. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) के मुताबिक खबरों के खिलाड़ी 9 टीआरपी की लिस्ट नंबर 1 पर पहुंच चुका है. बीएआरसी की यह रिपोर्ट पिछले 5 सप्ताह के रिसर्च के अनुसार है. रिपोर्ट के अनुसार टीआरपी की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नागिन 3 और तीसरे नंबर पर द कपिल शर्मा शो है. वहीं इस सप्ताह चौथे नंबर पर जीटीवी के शो तुझसे है राब्ता ने अपनी जगह बनाई है.
जी हां टीआरपी की लिस्ट में रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 9 ने सभी को पीछे छोड़ दिया है. इस महीने टीआरपी की लिस्ट में काफी हलचल देखने को मिली है. बीएआरसी की लिस्ट में पहले नंबर पर खतरों के खिलाड़ी 9, दूसरे नंबर पर नागिन 3, तीसरे नंबर द कपिल शर्मा शो, चौथे नंबर पर जीटीवी के शो तुझसे है राबता और पांचवें नंबर पर कुंडली भाग्य ने अपनी जगह बना ली है. इसके अलावा स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है नंबर 3 से खिसक कर टॉप 10 से बाहर हो चुका है.
TRP की लिस्ट में नंबर 6 पर सुपर डांस 3, सातवें स्थान पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा, आठवें नंबर पर राधा कृष्णा, नौवें नंबर पर कुमकुम भाग्य और दसवें पर गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा ने अपनी जगह बना ली है. वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी में 11 नंबर पर पहुंच चुका है.
Hina Khan Cannes debut: कान्स रेड कारपेट पर टीवी एक्ट्रेस हिना खान करेंगी डेब्यू