मुंबई बॉलीवुड डेस्क. जी टीवी के पॉपुलर शो, इश्क सुभानअल्लाह की लीड एक्ट्रेस ईशा सिंह उर्फ जारा ने निकाह हलाला जैसे इस्लामिक सामाजिक मुद्दे पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि जारा का किरदार निभाते समय उन्हें इस्लाम धर्म को काफी हद तक समझना पड़ता है, इसके लिए वो अपनी क्रिएटिव टीम की भी सहायता लेती है.ईशा शो की बारीकी को समझाते हुए कहती है कि शो की टीम काफी जांच पड़ताल और रिसर्च करती है इस्लाम से जुड़े मुद्दों पर.
गौरतलब है कि शो में जारा का एक डायलॉग है- “निकाह हलाला हमारे कौम को मिट्टी में मिलाती है. ‘मैं इसके हक़ में नहीं हूं.’ इसके आधार पर ईशा कहती है कि निकाह हलाला का जिक्र कुरान में भी नहीं किया गया है और यह प्रचलन गलत है. ईशा हमसे कहती है कि जिस तरह इश्क़ सुभानअल्लाह ने ट्रिप्पल तलाक जैसे सामाजिक एवं भावनात्मक मुद्दों पर आवाज़ उठाया है, उसी प्रकार इस्लाम से जुड़े ऐसे मुद्दे पर्दे पर लाते रहेंगे जिससे कि दर्शकों को भी कुछ सीखने को मिले.
बात दें कि इश्क़ सुभानअल्लाह ने भारतीय धारावाहिक में अपना एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. शो की टीआरपी बेहतरीन है जो इस बात का सबूत है कि इस शो को दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया जाता है. शो में धीरे धीरे ऐसे सेंसिटिव मुद्दे उठाए जाएंगे ताकि जो गैर मुस्लिम है उनकी भी गलतफहमियां दूर हो जाए. गौरतलब है कि हलाला मामले पर देशभर में बहस छिड़ी हुई है. मुस्लिम लोग अलग-अलग तरह से इस मुद्दे को लेकर बहस कर रहे हैं, कोई इसे गलत बता रहा है तो कोई इसे इस्लाम से जोड़कर पेश कर रहा है.
तीन तलाक के बाद ससुर से हुआ हलाला, बच्चा पैदा होने पर पति बोला- ये तो मेरे पिता का बच्चा है
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…