Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इंडियन रिहाना नाम से मशूहर रेने कुजूर बोलीं, अगर पॉप सिंगर रिहाना नहीं होती तो क्या मुझे ये मुकाम मिलता?

इंडियन रिहाना नाम से मशूहर रेने कुजूर बोलीं, अगर पॉप सिंगर रिहाना नहीं होती तो क्या मुझे ये मुकाम मिलता?

इंडियन रिहाना के नाम से मशहूर रेने कुजूर ने एक बार फिर मीडिया के सामने आकर अपने स्ट्रगल और गहरे रंग की वजह से झेली प्रताड़नाओं का जिक्र किया. रेने को पॉपसिंगर रिहाना की हमशक्ल कहा जाता है.

Advertisement
Indian Rihanna Renee Kujur
  • July 15, 2018 9:53 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडियन रिहाना के नाम से मशहूर रेने कुजूर ने सवालिए लहजे में कहा कि अगर रिहाना नहीं होती तो क्या मुझे इतना नेम और फेम मिलता?. अपने रंग की वजह से काफी सुन चुकीं रेने कुजूर ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की. छत्तीसगढ़ से नई दिल्ली तक का सफर तय करने के लिए रेने को काफी मशक्क्त करने पड़ी. रेने कई बार मीडिया से बातचीत में बता चुकी हैं कि उन्होंने अपने बचपन से लेकर अब तक कई गहरे रंग को लेकर प्रताड़नाएं सहीं पड़ीं.

मीडिया से बातचीत में एक बार फिर रेने कुजूर ने अपने स्ट्रगल और कड़वी यादों का जिक्र करते हुए कहा कि क्या मुझे आज फेम मिला है वह इंडिया रिहाना के नाम से मिला है. मशहूर पॉपसिंगर रिहाना नहीं होती तो क्या मुझे यह नाम मिल पाता? अगर मैं उनकी तरह हूबहू नहीं दिखती तो लोग मेरे गहरे रंग को लेकर सिर्फ चिड़ाते. विश्व में अपनी गायिका का जलवा बेखरने वाली रिहाना की तरह रेने के भी मॉडलिंग को लेकर सपने थे जिन्हें आज उन्होंने हासिल किए.

इससे पहले भी रेने बता चुकी हैं कि मुझे कई बार सुनने को मिला है देखो देखो काली परी आ गई. यह सुनकर मेरा आत्मविश्वास डगमगाया है लेकिन मैंने अपने आप को संभाल कर ये मुकाम हासिल किया. बता दें छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बागीचा में रहने वाली रेने कुजूर की जो पेशे से एक मॉडल हैं. रेने को रिहाना का हमशक्ल होने की वजह से जाना जाता है. अक्सर रेने की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

https://www.instagram.com/p/Bk3NpH2gYZn/?hl=en&taken-by=badgalrene

https://www.instagram.com/p/Bk137PAgVQJ/?hl=en&taken-by=badgalrene

https://www.instagram.com/p/BkF-kVfgQZ9/?hl=en&taken-by=badgalrene

https://www.instagram.com/p/BjsVS7Ngyth/?hl=en&taken-by=badgalrene

https://www.instagram.com/p/BjYAY1Lgt0D/?hl=en&taken-by=badgalrene

https://www.instagram.com/p/BjVU5D9Aj3B/?hl=en&taken-by=badgalrene

https://www.instagram.com/p/Bir-1SWgzWR/?hl=en&taken-by=badgalrene

संजू से दर्शकों के दिल पर छा चुके रणबीर कपूर की इस बुरी लत के लिए क्या उनका परिवार है जिम्मेदार ?

Sanju Movie: कैमरा थोड़ा और सुनील दत्त पर फोकस होता तो संजू संजय दत्त की नहीं उनके पिता की बोयपिक होती

https://www.youtube.com/watch?v=jB0B32dHncU

Tags

Advertisement