Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • भारतीय मूल की अमेरिकन टीनएजर ‘कैटलिन’ के सिर सजा मिस इंडिया USA 2024 का ताज

भारतीय मूल की अमेरिकन टीनएजर ‘कैटलिन’ के सिर सजा मिस इंडिया USA 2024 का ताज

इलिनोइस की निराली देसिया और न्यू जर्सी की मानिनी पटेल को मिस इंडिया यूएसए प्रतियोगिता में प्रथम उपविजेता और द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया।

Advertisement
भारतीय मूल की अमेरिकन टीनएजर ‘कैटलिन’ के सिर सजा मिस इंडिया USA 2024 का ताज
  • December 18, 2024 11:31 am Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

नई दिल्ली: मिस इंडिया USA 2024 की घोषणा हो गई है. जीत का सेहरा भारतीय-अमेरिकी कैटलिन सैंड्रा नील के सिर पर सजा है. कैटलिन चेन्नई में जन्मी भारतीय मूल की अमेरिकी टीनएजर हैं. मिस इंडिया USA 2024 का आयोजन न्यू जर्सी में किया गया. कैटलिन पिछले 14 साल से अमेरिका में रह रही हैं. वह वेब डिजाइनर बनना चाहती है. इसके अलावा वह एक मॉडल हैं और एक्टिंग भी करती हैं.

मिसेज इंडिया यूएसए

कैटलिन सैंड्रा नील 19 साल की हैं और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में दूसरे वर्ष की छात्रा हैं. मीडिया से बात करते हुए कैटलिन का कहना है कि वह अपने समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव डालना चाहती हैं और महिला सशक्तिकरण और साक्षरता पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं. इंडिया फेस्टिवल कमेटी (आईएफसी) द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में इलिनोइस की संस्कृति शर्मा को मिसेज इंडिया यूएसए और वाशिंगटन की अर्शिता कठपालिया को मिस टीन इंडिया यूएसए का ताज पहनाया गया. रिजुल मैनी (Miss India USA 2023) और स्नेहा नांबियार (Miss India USA 2023) ने कैटलिन सैंड्रा नील और संस्कृति शर्मा को ताज पहनाया.

फर्स्ट और सेकेंड रनरअप

इलिनोइस की निराली देसिया और न्यू जर्सी की मानिनी पटेल को मिस इंडिया यूएसए प्रतियोगिता में प्रथम उपविजेता और द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया। वर्जीनिया की सपना मिश्रा और कनेक्टिकट के चिन्मय अयाचित मिसेज इंडिया यूएसए प्रतियोगिता में फर्स्ट और सेकेंड रनरअप बने।

Also read…

गाबा टेस्ट के पांचवें दिन जसप्रीत ने रचा इतिहास, कपिल देव को छोड़ा पीछे

Advertisement