बॉलीवुड डेस्क मुंबई. कई महीनों तक चलते सिंगिंग रियल्टी शो इंडियन आइडल 10 का आखिरकार विनर मिल गया. हरियाणा के सलमान अली को इंडियन आइडल सीजन 10 विजेता घोषित किया गया. वहीं इंडियन आइडल 10 के रनरअप अंकुश भारद्वाज रहे. रविवार को फिनाले में फिल्म जीरो के नायक रहे शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ इंडियन आइडल सीजन 10 के प्रतिभागियों का हौसला अफजाई करने पहुंचीं. इस मौके पर शाहरुख खान ब्लैक और अनुष्का शर्मा रेनबो कलर की ड्रेस में नजर आए.
आपको बता दें कि इंडियन आइडल 10 के टॉफ 5 कंटेस्टेंट सलमान अली, कुनाल पंडित, अंकुश, नितिन कुमार और विभोर पाराशर थे. इंडियन आइडल के अंतिम दिन विशाल डडलानी ने शानदार परफार्म किया. इस दौरान नेहा कक्कड़, जावेद अली और प्रोग्राम को होस्ट कर रहे मनीष पॉल ने भी परफॉर्म किया. इंडियन आइडल 10 के विजेता का चयन लाइव वोटिंग के जरिए किया गया. प्रोग्राम के जज रहे विशाल डडलानी के मुताबिक, विनर सलमान अली को 2 करोड़ 55 लाख 63 हजार 765 वोट मिले. इंडियन आइडल सीजन 10 के विजेता को 25 लाख रुपये और एक कार पुरस्कार के तहत दी गई. वहीं इस सीजन की दूसरी रनरअप नीलांजन राय रहीं. फिनाले में सिंगर्स ने भी इंडियन आइडल सीजन 10 के प्रतिभागियों के साथ गाना गाया.
बताते चलें कि इंडियन आइडल सीजन 10 के फिनाले में जीरो एक्टर शहरूख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ रिक्श से पहुंचे. जहां मनीष पॉल ने इन तीनों स्टार्स का स्वागत अनूठे अंदाज में किया. इनके अलावा द कपिल शर्मा शो का प्रमोशन करने के लिए कीकू शारदा भी फिनाले पहुंचे. वह क्रिसमस के मौके पर सैंटा क्लास बनकर प्रतिभागियों के बीच दाखिल हुए.
सलमान खान ने इंडियन आइडल के लिए दिया ऑडिशन, अपने इस गाने से स्टेज पर लगाई आग
इंडियन आइडल 10 के मंच पर नेहा कक्कड़ ने किया अपने प्यार का इजहार
Income Tax Department में 08 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।…
लखनऊ में आयोजित 'शौर्य सम्मान कार्यक्रम' में यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने…
प्रशांत किशोर थोड़ी ही देर में जेल से रिहा होंगे। इसके बाद वह पटना के…
मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी की अध्यक्षता में आज छोटे इमामबाड़े में पाकिस्तान में शियाओं…
इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने नक्सलियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा…
पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार होना कोई नई बात नहीं है, हर साल न…