September 28, 2024
  • होम
  • मनोरंजन
  • Indian Idol 14: इंडियन आइडल के टॉप 15 कंटेस्टेंट्स आये सामने , अब ट्रॉफी के लिए होगा सामना
Indian Idol 14: इंडियन आइडल के टॉप 15 कंटेस्टेंट्स आये सामने , अब ट्रॉफी के लिए होगा सामना

Indian Idol 14: इंडियन आइडल के टॉप 15 कंटेस्टेंट्स आये सामने , अब ट्रॉफी के लिए होगा सामना

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : October 24, 2023, 1:42 pm IST

नई दिल्लीः इंडियन आइडल एक पॉपुलर रियलिटी शो है जो कई सालों से देश को शानदार सिंगर देता आ रहा है। अब जल्द ही इसके 14वें सीजन का भी आगाज होने जा रहा हैं।’इंडियन आइडल 14′ को थिएटर राउंड में इस सीजन के ‘टॉप 15’ कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं, जिन्होंने अपनी शानदार आवाज से हर किसी का दिल जीत लिया है। इंडियन आइडल की ट्रॉफी के लिए अगले 3 महीने आपस में टकराएंगे। इस दौरान उन्हें कई मुश्किल चैलेंजेस का सामना भी करना पड़ेगा। साथ ही कई अतिथि, सेलिब्रिटी के सामने इंडियन आइडल के टॉप 15 कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका दिया जायेगा।

Indian Idol 14: इंडियन आइडल 14 को मिले अपने टॉप 15 कंटेस्टेंट्स, अब ट्रॉफी के लिए होगा मुकाबला | indian idol 14 top 15 contestants surendra kumar from rajasthan to vaibhav gupta kanpur read ...

शो के होस्ट ने कहि ये बात

‘टॉप 15’ कंटेस्टेंट्स में से मैथिली शोम, सुभादीप दास चौधरी, अंजना पद्मनाभन, उत्कर्ष वानखेड़े, पीयूष पनवार, सुरेंद्र कुमार, वैभव गुप्ता, मुस्कान श्रीवास्तव, आद्या मिश्रा, गायत्री राजीव, ओबोम तंगू, अनन्या पाल, दीपन मित्रा, महिमा भट्टाचार्जी और मेनुका पौडेल के नाम सामने आए हैं। कंटेस्टेंट्स के बारे में मीडिया से बात करते हुए, शो के होस्ट हुसैन कुवाजेरवाला ने कहा, ‘मैं टॉप 15 कंटेस्टेंट्स के लिए बहुत खुश हूं। उनमें से हर एक वहां रहने के काबिल है। प्रतिभा निस्संदेह जनता के लिए प्रदर्शन करेगी और इतिहास पर अपनी छाप भी छोड दिखाएगी।’ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, ‘हर कोई अपनी सिंगिंग को लेकर काफी उत्साहित और निर्भय है और ये सभी टॉप 15 में मेरे पसंदीदा हैं। मुझे उम्मीद है कि वे अपने टैलेंट को निखारेंगे और दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ेंगे।’

आदित्य नारायण की जगह हुसैन कुवाजरवाला शो को करेंगे होस्ट

आदित्य नारायण की जगह ‘इंडियन आइडल 14’ में हुसैन कुवाजरवाला शो को होस्ट करने के लिए आगे आए है। इससे पहले वे ‘इंडियन आइडल’ का दूसरा सीजन और 2015 में ‘इंडियन आइडल जूनियर’ होस्ट करते हुआ दिखाई दे चुके हैं। हालांकि इसके बाद उन्होंने कोई टीवी शो होस्ट नहीं किया और अब ‘इंडियन आइडल 14’ के साथ 8 साल बाद वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Bishan Singh Bedi Death:बिशन सिंह बेदी के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर, मौत से टूटा भाईजान का दिल

Tags