• होम
  • मनोरंजन
  • Indian Idol 15 कल से हो रहा शुरू, क्लासिकल म्यूजिक संग रैप का लगेगा तड़का

Indian Idol 15 कल से हो रहा शुरू, क्लासिकल म्यूजिक संग रैप का लगेगा तड़का

नई दिल्ली: इंडियन आइडल 15 का प्रीमियर 26 अक्टूबर 2025 यानि इस शनिवार को रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होने जा रहा है। इस बार शो में कई नए टैलेंट के साथ दर्शकों को नई काफी मजा आने वाला है. इसके साथ ही इस सीजन में श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी के साथ […]

Indian Idol Season 15 Shreya Ghoshal, Rapper Badshah
inkhbar News
  • October 25, 2024 8:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: इंडियन आइडल 15 का प्रीमियर 26 अक्टूबर 2025 यानि इस शनिवार को रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होने जा रहा है। इस बार शो में कई नए टैलेंट के साथ दर्शकों को नई काफी मजा आने वाला है. इसके साथ ही इस सीजन में श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी के साथ रैपर बादशाह भी जज की कुर्सी पर नजर आएंगे, जिससे शो में क्लासिकल म्यूजिक संग रैप का लगेगा तड़का लगेगा।

श्रेया घोषाल ने बादशाह से क्या कहा

इस नए सीजन के साथ शो इंडियन म्यूजिक के सफर में अपने 20 साल पूरे कर रहा है. वहीं शो के प्रोमो में जज विशाल ददलानी ने बादशाह से मजाक करते हुए कहा, आप इस सीजन के केक हैं, जबकि श्रेया घोषाल ने उन्हें चैरी कह कर बुलाया। इस बार ऑडिशन देने आए कंटेस्टेंट के साथ जजों की बातचीत भी दिलचस्प होने वाली है। इसके साथ ही प्रोमो में पटना की कंटेस्टेंट ऋतिका ने अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए सभी को हंसा दिया। उन्होंने ऑडिशन के दौरान ओमकारा फिल्म का नमक इश्क का गाना गाया।

इस बार के ऑडिशन में कई कंटेस्टेंट अपनी-अपनी कहानियों के साथ आए हैं। कोलकाता के शुभजीत चक्रवर्ती ने पहले जजों को पान खिलाया फिर उनके सामने अपनी परफॉर्मेंस दी, जिसमें उनके अनोखे अंदाज ने सभी दिल जीत लिया। वहीं तीनों जज उनकी आवाज सुनकर खड़े होकर ताली बजाने को मजबूर हो गए।

रैपर बादशाह का दिखेगा रैप स्टाइल

रैपर बादशाह ने कंटेस्टेंट को रैप करते हुए बुलाया। इस दौरान कोलकाता के श्रीजन ने अलविदा गाना गाकर जजों का दिल जीता और अगले राउंड के लिए सेलेक्ट हुए. वहीं इस बार शो की एक खास बात यह है कि यह केवल प्लेबैक सिंगिंग पर बेस्डनहीं है, बल्कि इसे पूरी तरह से प्लेफ्रंट सिंगिंग के लिए डिजाइन किया गया है। इस बार स्टूडियो, माइक और मंच सहित हर चीज दर्शकों को काफ़ी हटकर लगेगी।

यह भी पढ़ें: The Sabarmati Report का टीज़र हुआ रिलीज़, विक्रांत मैसी एक बार फिर मचाएंगे धमाल