मुंबई: अयोध्या के रहने वाले गायक ऋषि सिंह ने टीवी सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल का सीजन 13 का खिताब अपने नाम कर लिया है. बता दें कि ये शो इस सीजन तकरीबन 7 महीने तक चला और अब अंत में 6 फाइनलिस्ट में से गायक ऋषि सिंह को विनर घोषित कर दिया गया हैं. वहीं अब ऋषि सिंह के विजेता बनने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर उनके लिए बधाई संदेश ट्वीट किया है. इस ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपकी अटूट संगीत साधना को समर्पित इस उपलब्धि पर यूपी समेत पूरे संगीत जगत को बेहद गर्व है. सीएम ने ऋषि को बधाई देते हुए कहा कि माता सरस्वती की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे, आपकी स्वर्णिम सफलताओं का क्रम लगातार चलता रहे, यही कामना है.
गायक ऋषि सिंह की इस बड़ी जीत पर अयोध्यावासी भी खुशी मना रहे हैं. वहीं इस खबर के बाद से ही गायक के पड़ोसी खुशी से झूम रहे हैं और ऋषि सिंह के परिवार को शुभकामनाएं दे रहे हैं. देशभर में अपना नाम रोशन कर ऋषि सिंह की दादी भी काफी प्रसन्न हैं.
बता दें कि इंडियन आइडल बनने पर सिंगर ऋषि सिंह को 25 लाख रुपये का चेक मिला है. इसके साथ ही उन्हें एक कार और ट्रॉफी भी मिली है. ऋषि सिंह सीजन 13 की शुरुआत से ही तीनों जजों के पसंदीदा बन गए थे. अपनी शानदार आवाज से ऋषि ने ना सिर्फ जीत हासिल की बल्कि सबको अपना दीवाना बना लिया था.
हुगली: बंगाल में फिर भड़की हिंसा, भाजपा नेता दिलीप घोष के काफिले पर पत्थरबाजी
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…