बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सिंगिंग रियल्टी शो इंडियन आइडल 10 के विनर हरियाणा के सलमान अली ने बताया कि वो इनामी राशि से अपने घर के कर्ज को चुकाएंगे. 20 साल के सलमान अली ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें एक साथ 25 लाख रुपये मिलेंगे. लेकिन जब इंडियन आइडल 10 के विनर के रूप में उनके नाम का ऐलान हुआ तो उनकी आंखे से खुशियों के आंसु आ गए।
बता दें कि इंडियन आइडल 10 के विनर सलमान अली हरियाणा के रहने वाले हैं. सलमान अली को इंडियन आइडल सीजन 10 विजेता के तौर पर 25 लाख रुपये की इनामी राशि मिली है. जिसे वो अपने परिवार के कर्ज को चुकाएंगे. बताते चले कि सलमान को 25 लाख की इनामी राशि के साथ-साथ एक कार भी दी गई है. अवार्ड जीतने के बाद अपने इंटरव्यू में सलमान अली ने बताया, ”मैं ऐसे बैकग्रांउड से आता हूं जहां चार पीढ़ियों ने अपना जीवन सिंगिंग को दिया है. मेरे परिवार के लोग शादी, जागरण में परफॉर्म करते है. इस अवार्ड को जीत कर मैं बड़ा सम्मानित महसूस कर रहा हूं.”
सलमान अली ने आगे बताया कि इनामी राशि से कर्ज चुकाने के बाद जो पैसा बचेगा उससे वे अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे. बता दें कि सलमान अभी मात्र 9वीं तक पढ़े है. साथ ही सलमान उन पैसों से अपने घर को ठीक कराएंगे. बता दें कि इंडियन आइडल 10 में सलमान अली को अंकुश भारद्वाज से कड़ी टक्कर मिली थी. लेकिन अंतत: सलमान अली जीतने में सफल रहे थे. अंकुश भारद्वाज को उपविजेता घोषित किया गया था.
Indian Idol Season 10: हरियाणा के सलमान अली ने जीता इंडियन आइडल 10 का खिताब, जानिए कौन रहा रनरअप
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने…
भारत के खास मित्र देश जापान की बात करें तो यहां युवाओं में पहले चुंबन…
नेटफ्लिक्स जनवरी 2025 से WWE Raw की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने जा रहा है. WWE…
बिग बॉस 18 में सलमान खान ने हिना खान का शानदार स्वागत किया और दोनों…
पिछले साल 2024 में खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन…
किंशुक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल के साथ शादी कर ली है और…