Indian Idol 10 Winner: सिंगिंग रियल्टी शो इंडियन आइडल 10 के विनर सलमान अली का कहना है कि वो इनामी राशि से अपने परिवार का कर्ज अदा करेंगे. सलमान ने कहा कि उनके परिवार से उनकी बुनियादी जरूरत के लिए कर्ज लिया था. जिसे वो सबसे पहले चुकाएंगे. इसके बाद अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सिंगिंग रियल्टी शो इंडियन आइडल 10 के विनर हरियाणा के सलमान अली ने बताया कि वो इनामी राशि से अपने घर के कर्ज को चुकाएंगे. 20 साल के सलमान अली ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें एक साथ 25 लाख रुपये मिलेंगे. लेकिन जब इंडियन आइडल 10 के विनर के रूप में उनके नाम का ऐलान हुआ तो उनकी आंखे से खुशियों के आंसु आ गए।
बता दें कि इंडियन आइडल 10 के विनर सलमान अली हरियाणा के रहने वाले हैं. सलमान अली को इंडियन आइडल सीजन 10 विजेता के तौर पर 25 लाख रुपये की इनामी राशि मिली है. जिसे वो अपने परिवार के कर्ज को चुकाएंगे. बताते चले कि सलमान को 25 लाख की इनामी राशि के साथ-साथ एक कार भी दी गई है. अवार्ड जीतने के बाद अपने इंटरव्यू में सलमान अली ने बताया, ”मैं ऐसे बैकग्रांउड से आता हूं जहां चार पीढ़ियों ने अपना जीवन सिंगिंग को दिया है. मेरे परिवार के लोग शादी, जागरण में परफॉर्म करते है. इस अवार्ड को जीत कर मैं बड़ा सम्मानित महसूस कर रहा हूं.”
सलमान अली ने आगे बताया कि इनामी राशि से कर्ज चुकाने के बाद जो पैसा बचेगा उससे वे अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे. बता दें कि सलमान अभी मात्र 9वीं तक पढ़े है. साथ ही सलमान उन पैसों से अपने घर को ठीक कराएंगे. बता दें कि इंडियन आइडल 10 में सलमान अली को अंकुश भारद्वाज से कड़ी टक्कर मिली थी. लेकिन अंतत: सलमान अली जीतने में सफल रहे थे. अंकुश भारद्वाज को उपविजेता घोषित किया गया था.
Indian Idol Season 10: हरियाणा के सलमान अली ने जीता इंडियन आइडल 10 का खिताब, जानिए कौन रहा रनरअप
https://www.youtube.com/watch?v=P-RIa6nlGQY