नई दिल्ली : ऑस्कर 2023 के लिए भारतीय गुजराती फिल्म छेलो शो को नॉमिनेट करने के बाद कई सारे विवाद खड़े हो गई. पान नलिन द्वारा निर्देशित इस फिल्म पर कई तरह के आरोप भी लगाए जा रहे हैं. छेलो शो (द लास्ट फिल्म शो) को साल 1988 की एकेडमी अवॉर्ड विनर फिल्म सिनेमा पैराडीसो की कॉपी बताया गया है. हालांकि ये पहली फिल्म नहीं है जो ऑस्कर्स के लिए भारत से नॉमिनेट हुई हो और जिसे किसी दूसरी फिल्म की कॉपी बताया गया हो.
साल 2012 में रणबीर कपूर की फिल्म बर्फी को आज भी बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्म का दर्ज़ा दिया जाता है. इस फिल्म ने कई डायरेक्टर्स को प्रेरणा भी दी थी. ऑस्कर साल 2013 में इस फिल्म को भारत ने नॉमिनेट किया था. हालांकि रणबीर की ये फिल्म ऑस्कर रेस से बाहर हो गई थी. जिसके बाद लोगों ने फिल्म के कई सीन्स को साल 1952 में आई गेने कैली की फिल्म साइन इन, द रेन और साल 1917 में आई चार्ली चैपलिन की शॉर्ट फिल्म द एडवेंचरर से कॉपी करने के आरोप भी लगाए थे.
राजकुमार राव की न्यूटन को आज भी कई क्रिटिक्स द्वारा खूब पसंद किया जाता है. फ़िल्म को भी ऑस्कर में एंट्री मिली थी हालांकि ऑफिशियल एंट्री की अनाउंसमेंट के एक दिन बाद ही, इस फिल्म पर ईरानियन फिल्म सीक्रेट बैलेट से कॉपी करने का आरोप लगाया गया था. फिल्म का पॉल्ट ही नहीं बल्कि सीन, और कैरेक्टर को लेकर ये आरोप लगाए गए थे.
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय भी इस आरोप को झेल चुकी है. इंडियन ऑडियंस ने इस फिल्म को बेहद पसंद किया था. हालांकि, जब फिल्म ऑस्कर में पहुंची, तो लोगों ने गली बॉय को एमिनम की ऑस्कर विनर फिल्म 8 माइल की कॉपी बताया.
छेलो शो के कॉपी होने की बात करें तो फिल्म के डायरेक्टर ने फिल्म के कॉपी होने की बात तो नहीं कबूली है. लेकिन उन्होंने इसे लेकर ऑडियंस को अपना फैसला सुनाने को कहा है. फिल्म 14 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में आने वाली है.
‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
कर्नाटक के शिमोगा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां टीवी के रिमोट…
हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है।…
भारत की बैडमिंटन स्टार और दो बार रह चुकी ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 22…
यह मामला देहरादून के रायपुर इलाके का है जहां दो लड़कियों के बीच झगड़े की…
कुआलालंपुर के ब्यूमास ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले…
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को स्पष्ट रूप से कहा कि भारत अपने निर्णयों…