#metoo भारतीय फिल्म और टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन (आईएफटीडीए) ने डायरेक्टर विकास बहल को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया है. यौन शोषण के आरोप में फंसे डायरेक्टर विकास बहल से एक हफ्ते के अंदर में नोटिस का जवाब मांगा है. बता दें कि विकास बहल की कंपनी में काम करने वाली महिला ने यौन शोषण का आरोप लगया था. वहीं कंगना रनौत ने भी विकास बहल पर गलत हरकत करने का आरोप लगया है
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. vikas bahl sexual harassment: बॉलीवुड फिल्म निर्माता विकास बहल के खिलाफ यौन उत्पीड़न आरोप लगने के बाद, भारतीय फिल्म और टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन (आईएफटीडीए) ने डायरेक्टर को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आईएफटीडीए ने डायरेक्टर विकास बहल से एक हफ्ते के समय में नोटिस का जवाब देने के लिए कहा है.
बता दें कि विकास बहल पर उनकी प्रोडक्शन कंपनी में काम करने वाली महिला ने यौन शोषण का आरोप लगया था. और कहा था कि विकास उन्हों गलत तरीके से बर्ताव करते हैं. वहीं कंगना रनौत ने भी बताया कि फिल्म क्वीन की शूटिंग के समय विकास उनके साथ गलत तरीके से बर्ताव करते थे. उन्होंने बताया था कि विकास उनको जबरदस्ती गले लगाते थे. जिसके बाद से ही विकास बहल मीडिया की सुर्खियों में छा गए
आईएफटीडीए के अध्यक्ष अशोक पंडित ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि- हमने इस स्थिति को बहुत गंभीरता से लिया है. हमने एक महिला की शिकायत निवारण कक्ष भी स्थापित किया है. यह तीन सदस्यीय महिला समिति है. हम व्यक्तिगत रूप से सभी मामलों की जांच करेंगे. हम इस मुद्दे के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सेमिनार आयोजित करेंगे ताकि महिलाएं को बाहर जाकर काम करने में अपने आपको सुरक्षित महूसस करें.