मुंबई: ‘विक्रम’ की सफलता के बाद तमिल सुपरस्टार कमल हासन अब अपने अगले प्रॉजेक्ट की तैयारी में व्यस्त हैं। खबर है कि वह इसी महीने के लास्ट से डायरेक्टर एस शंकर की ब्लॉकबस्टर फिल्म इंडियन की सीक्वल ‘इंडियन 2’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। यह फिल्म कोविड और प्रॉडक्शन हाउस तथा शंकर के बीच मतभेद के कारण से काफी लेट हो चुकी है। नई चर्चा इस फिल्म के कास्ट को लेकर है। सबको पता था कि सिंघम गर्ल काजल अग्रवाल इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी लेकिन उनकी शादी और हाल ही में बेबी होने के बाद इसमें ट्विस्ट आता नजर आ रहा है।
खबरों की माने तो काजल अग्रवाल को रिप्लेस करने के लिए दीपिका पादुकोण से कॉन्टेक्ट किया गया है। हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक रूप से कोई भी खबर नहीं आई है। दावा किया जा रहा है कि लिका प्रॉडक्शन की टीम ने दीपिका से संपर्क किया है और इस महीने के अंत तक इस प्रॉजेक्ट से जुड़ने को लेकर उनकी सहमति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। दीपिका फिलहाल ‘पठान’के अलावा ‘प्रॉजेक्ट के’ कर रही हैं, जिसमें उनके अपॉजिट प्रभास नजर आएंगे। डायरेक्टर शंकर एक्टर विवेक के बदले भी किसी एक्टर को तलाश कर रहे हैं। दरअसल विवेक की पिछले साल मौत हो गई थी। इसके अलावा ‘इंडियन 2’ सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह और प्रिया भवानी अहम किरदार में नजर आएंगे। अनिरुद्ध रविचंद्र इस फिल्म में संगीतकार के तौर पर काम करेंगे।
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि काजल अग्रवाल का पत्ता इस फिल्म से कट चुका है और उनकी जगह दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेसेस के बारे में विचार किया जा रहा है। इसके पीछे का कारण है फिल्म को पैन इंडिया फिल्म के रूप में डिजाइन किया जा रहा है। इसे आरआरआर, केजीएफ 2 और पुष्पा की तरह पूरे भारत में सफल फिल्म बनाने की दिशा में काम शुरू हो गया है। ‘विक्रम’ से कमल हासन ने जो कमबैक किया है। उससे उनकी छवि पैन इंडिया हीरो की फिर से बन गई है और इसलिए उन्ही के कद के बराबर की लीड एक्ट्रेस को लेकर फिल्म को बड़ा बनाने की तैयारी की जा रही है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…