Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • India vs Pakistan T20 World Cup: पाकिस्तानी जर्सी पहने आमिर खान अक्षय कुमार से बोले ‘मैच इंजॉय किया’

India vs Pakistan T20 World Cup: पाकिस्तानी जर्सी पहने आमिर खान अक्षय कुमार से बोले ‘मैच इंजॉय किया’

नई दिल्ली. India vs Pakistan T20 World Cup : भारत और पाकिस्तान के बीच कल दुबई में मैच खेला गया. एक ऐसा मैच जिसपर पूरे विश्व की नज़र थी. सभी क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी इस राइवलरी के रोमांच का आनंद ले रहे थे. ऐसे में कई बॉलीवुड हस्तियां भारतीय टीम का के हौसलाफजाई के […]

Advertisement
India vs Pakistan T20 World Cup
  • October 25, 2021 7:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. India vs Pakistan T20 World Cup : भारत और पाकिस्तान के बीच कल दुबई में मैच खेला गया. एक ऐसा मैच जिसपर पूरे विश्व की नज़र थी. सभी क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी इस राइवलरी के रोमांच का आनंद ले रहे थे. ऐसे में कई बॉलीवुड हस्तियां भारतीय टीम का के हौसलाफजाई के लिए स्टेडियम में मौजूद थी. बता दें की कल का यह मैच पाकिस्तानी खिलाड़ियों ( India vs Pakistan T20 World Cup ) की झोली में गया. पाकिस्तानी खिलाडियों ने मैच को एकतरफा जीत लिया.

पाकिस्तानी जर्सी पहने आमिर खान ने अक्षय से पूछा ‘मैच इंजॉय किया’

पाकिस्तानी टीम की जीत के बाद सोशल मीडिया पर बॉक्सर आमिर खान का एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसमें वे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ नज़र आ रहे हैं. वीडियो में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बॉक्सर आमिर खान के साथ है. आमिर खान ने पाकिस्तान की जर्सी पहन रखी है और टीम की जीत से वह बेहद खुश हैं. अक्षय कुमार से वह पूछते हैं कि आपने मैच को इंजॉय किया तो अक्षय कुमार सिर्फ हंसते रहते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए आमिर खान ने ट्विटर पर लिखा है, ‘उम्मीद करता हूं अक्षय कुमार आपने मैच को इंजॉय किया होगा. अगली बार भाग्य साथ देगा.

यह भी पढ़ें :

DU Special Cut off : दिल्ली यूनिवर्सिटी जारी कर सकती है स्पेशल कट ऑफ, जानिए किन छात्रों को मिलेगा एडमिशन

Amit Shah’s Kashmir Visit सैनिकों संग गुजारेंगे रात, डिनर कर जवानों का हौंसला बढ़ाएंगे अमित शाह

 

Tags

Advertisement