India Lockdown Teaser : याद आ जायेंगे महामारी के दिन! खौफनाक है टीज़र

नई दिल्ली : आपको महामारी का वो दौर तो याद ही होगा जब पूरा देश लॉकडाउन का सामना कर रहा था. उन्हीं दिनों पर आधारित फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ का टीज़र अब सामने आ चुका है. फिल्म को डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने बनाया है जो भारत में मास लॉकडाउन पर आधारित है. फिल्म में देश के कई वर्गों की कहानियों को कवर किया गया है जिसे टीज़र में बखूबी देखा जा सकता है.

डरा देगा टीज़र

फिल्म इंडियन लॉकडाउन के टीज़र में भारतीय जनता और लॉकडाउन से जुड़े कई इवेंट्स को देखा और महसूस किया जा सकता है. कई जगहों पर टीजर बेहद खौफनाक है जिसमें जनता भारत बंद पैदल घरों को लौटती और रोजी-रोटी की तलाश में भटकती नज़र आ रही है. इस फिल्म को देखते हुए वाकई आपके भी रोंगटे खड़े होने वाले हैं. टीज़र में कोरोना महामारी का वो जख्म ताजा किया गया है जिसे लोग अब शायद कहीं ना कहीं भुला चुके हैं. याद हो पूरे 21 दिन के लिए पूरे देश को कोरोना महामारी से बचाने के लिए बंद कर दिया गया था. इस दौरान कई खौफनाक मंजर सामने आए जैसे रोज़गार और भूख से एक वर्ग की बर्बादी, मजदूरों का पैदल चलकर सैंकड़ों किलोमीटर दूर अपने घर जाना, वैश्याओं जैसे वर्ग को पर किसी की नज़र ना जाना आदि.

मजदूर से लेकर सेक्स वर्कर्स की कहानी

टीजर की शुरुआत में ही 24 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिनों के लिए देशभर में लॉकडाउन की घोषणा होती सुनी जा सकती है. जहां हालत भगदड़ वाले दिखाए गए हैं. मजदूरों का पलायन दिखाया गया है. दिहाड़ी मजदूर से लेकर सेक्स वर्कर्स की कमाई बंद होने जैसे मुद्दे इस फिल्म में उठाए गए हैं. फिल्म अलग-अलग कहानियों को दिखाती है. जहां प्रतीक बब्बर मजदूर के रोल में दिखाई दे रहे हैं. टीज़र में कलाकारों की परफॉरमेंस कमाल की नज़र आ रही है. बता दें, ये सीरीज 2 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-फाइव (Zee5) पर रिलीज़ होने वाली है.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Tags

bharat bandcorona outbreakindia lockdownindia lockdown filmindia lockdown star castindia lockdown teasermadhur bhandarkarpratik babbarइंडिया लॉकडाउनइंडिया लॉकडाउन टीजर
विज्ञापन