मुंबई: भारत त्योहारों का देश हैं और करवा चौथ ये एक ऐसा त्योहार है, जिसे महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सलामती के लिए व्रत रखती हैं. हालांकि इस साल करवा चौथ 1 नवंबर 2023 को मनाया जा रहा है. बता दें कि जब हमारी भारतीय संस्कृति की परंपराओं और रीति-रिवाजों को अपनाने की बात आती है. तो बॉलीवुड सेलेब्स हमेशा आगे ही रहे हैं. बता दें कि इस साल शादी के बंधन में बंधे कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपना पहला करवा चौथ मनाने के लिए ढेर सारा तैयारी कर रही है. तो चलिए बताते हैं कौन है वो अभिनेत्रियां…..
एक्टर्स कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस साल फरवरी में राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंध गए है. बता दें कि दोनों बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. कियारा इस साल अपना पहला करवा चौथ मनाने जा रही है. बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ दोनों अपनी फिल्म ‘शेरशाह’ की शूटिंग के बाद करीब आए थे और एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे.
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा भी इस साल अपना पहला करवा चौथ मनाने वाले है. हालांकि परी और राघव ने 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के ‘द लीला’ में एक भव्य शादी की थी और शादी में दोनों के करीबी परिवार, रिश्तेदार और दोस्त भी शामिल हुए थे. बता दें कि कपल की शादी को एक महीना पूरा हुआ है और दोनों अपना पहला त्योहार मनाने के लिए बेहद उत्सुक हैं.
दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी और अभिनेत्री अथिया ने जनवरी 2023 को अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी. हालांकि दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता था. साथ ही दोनों ने दक्षिण भारतीय परंपराओं के साथ खंडाला में अपने पिता के फार्म हाउस पर शादी की थी और अब अथिया भी पहली बार पति केएल राहुल के लिए व्रत रखने वाली है.
Karwa Chauth: टीवी की ये हसीनाएं शादी से पहले रख चुकी हैं करवाचौथ का व्रत
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…