Emergency Teaser Release: इंडिया ही इंदिरा है…48वीं बरसी पर रिलीज़ हुआ ‘इमरजेंसी’ का दमदार टीज़र

नई दिल्ली: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की आखिरी फिल्म भले ही फ्लॉप साबित हुई हो लेकिन उनकी अगली फिल्म ने आने से पहले ही तहलका मचा दिया है. कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं जिसमें अभिनेत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया है. फिल्म का […]

Advertisement
Emergency Teaser Release: इंडिया ही इंदिरा है…48वीं बरसी पर रिलीज़ हुआ ‘इमरजेंसी’ का दमदार टीज़र

Riya Kumari

  • June 25, 2023 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की आखिरी फिल्म भले ही फ्लॉप साबित हुई हो लेकिन उनकी अगली फिल्म ने आने से पहले ही तहलका मचा दिया है. कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं जिसमें अभिनेत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया है. फिल्म का पहला टीज़र पहले ही रिलीज़ हो चुका है जिसने फैंस के बीच जबरदस्त बज बनाया है. अब फिल्म का दूसरा टीज़र सामने आ गया है जिसने एक बार फिर तहलका मचा दिया है.

टीज़र में क्या?

शुरुआत में उनका डायलॉग ‘इंदिरा ही इंडिया’ है काफी जबरदस्त है जिसमें कंगना रनौत देश की रक्षा करने का प्रण लेती नजर आ रही हैं. इस टीजर की शुरुआत 25 जून 1975(इमर्जेंसी डे) के दिन से होती है जहां हर ओर अफरा-तफरी मची है. जनता और पुलिसवालों के बीच झड़प होती दिखाई दे रही है. इसके बाद स्क्रीन पर न्यूज़पेपर कटिंग सामने आती है जिसमें लिखा है कि भारत में इमरजेंसी लागू कर दी गई है.

सरकार राज नहीं ये…

 

दूसरी ओर जेपी नारायण बने अनुपम खेर को जेल में बंद करते हुए दिखाया जा रहा है. उनकी आवाज़ में डायलॉग सुनाई देता है- ‘भारत के इतिहास की सबसे अंधेर घड़ी आ चुकी है. सरकार राज नहीं अहंकार राज है ये. ये हमारी नहीं, इस देश की मौत है. इस तानाशाही को रोकना होगा.’ टीज़र में इस बीच टीवी चैनल का टेलीकास्ट सस्पेंड होते और आंदोलन करते लोग भी दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान जगह-जगह लिखा है-‘टॉर्चर बंद करो, राइट्स वापस करो.’ इस दौरान लोग सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और ‘तानाशाही बंद करने’ की मांग कर रहे हैं. टीज़र में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के गेटअप में जबरदस्त दिखाई दे रही हैं. जहां वह एक डायलॉग कहती हैं ‘मुझे इस देश की रक्षा करने से कोई नहीं रोक सकता. क्योंकि इंडिया ही इंदिरा है, और इंदिरा ही इंडिया है.’

Advertisement