Advertisement

Grammy Awards 2024: भारत की बड़ी जीत ग्रैमी विजेता शंकर महादेवन-ज़ाकिर हुसैन ने अपने नाम किया पुरस्कार

मुंबई: इस साल के ग्रैमी अवार्ड्स में भारत ने एक बड़ा पुरस्कार जीता है. 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन रविवार को लॉस एंजेलिस में हुआ, और इस दौरान गायक टेलर स्विफ्ट, ओलिविया रोड्रिगो, माइली साइरस और लाना डेल रे समेत कई ग्रैमी पुरस्कार जीते है. साथ ही ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में भी भारतीय संगीतकारों का […]

Advertisement
Grammy Awards 2024: भारत की बड़ी जीत ग्रैमी विजेता शंकर महादेवन-ज़ाकिर हुसैन ने अपने नाम किया पुरस्कार
  • February 5, 2024 10:48 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

मुंबई: इस साल के ग्रैमी अवार्ड्स में भारत ने एक बड़ा पुरस्कार जीता है. 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन रविवार को लॉस एंजेलिस में हुआ, और इस दौरान गायक टेलर स्विफ्ट, ओलिविया रोड्रिगो, माइली साइरस और लाना डेल रे समेत कई ग्रैमी पुरस्कार जीते है. साथ ही ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में भी भारतीय संगीतकारों का दबदबा देखने को मिला है. दरअसल गायक शंकर महादवन और तबला वादक जाकिर हुसैन समेत 4 संगीतकारों को ये पुरस्कार मिला है.

ग्रैमी विजेता शंकर महादेवन-ज़ाकिर हुसैन ने अपने नाम किया पुरस्कारShankar Mahadevan, Zakir Hussain's Shakti Bags Best Global Music Album  Grammy, Dedicate Win To India- Republic World

बता दें कि शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन के बैंड शक्ति ने ‘दिस मोमेंट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम का पुरस्कार अपने नाम किया है. दरअसल ग्रैमीज ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि ‘सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम विजेता को बधाई- ‘दिस मोमेंट’ शक्ति’. भारतीय संगीतकार और ग्रैमी विजेता रिकी केज ने मंच पर उनके स्वीकृति भाषण का एक वीडियो भी शेयर की और बधाई दी है. बता दें की केज ने अपने ऑफिसियल एक्स अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘शक्ति ने ग्रैमी जीता है, और इस एल्बम के द्वारा 4 दमदार भारतीय संगीतकारों ने ग्रैमी पुरस्कार जीते है!बस कमाल है. दरअसल भारत हर दिशा में चमक रहा है’, और उन्होंने आगे लिखा कि ‘शंकर महादेवन, सेल्वगणेश विनायकराम, गणेश राजगोपालन, उस्ताद जाखिर हुसैन और उस्ताद जाखिर हुसैन ने उत्कृष्ट बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ अन्य दूसरा ग्रैमी अवार्ड् जीता है.

भारत की बड़ी जीत

शंकर महादेवन ने अपने भाषण में अपनी पत्नी को उनका निरंतर समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया, और उन्होंने कहा कि ‘धन्यवाद भगवान, परिवार, दोस्तों और भारत को धन्यवाद दें. हालांकि हमें तुम पर गर्व है भारत. बता दें कि मैं ये पुरस्कार अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहता हूं, जिनके लिए मेरे संगीत का हर स्वर समर्पित है’. साथ ही इसी बीच माइली साइरस ने डोजा कैट, बिली इलिश, ओलिविया रोड्रिगो और टेलर स्विफ्ट को पछाड़ते हुए अपने हिट फ्लावर्स के लिए बेस्ट पॉप एकल प्रदर्शन के लिए अपना पहला ग्रैमी अवार्ड जीता है, और मारिया कैरी से पुरस्कार स्वीकार करने के लिए साइरस मंच पर आए है.

सरस्वती पूजा: वसंत पंचमी के दिन विद्यार्थी जरूर करें ये काम, प्रसन्न होंगी ज्ञान और बुद्धि की देवी

Advertisement