Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Independence Day: 72वें स्वतंत्रता दिवस पर सुने ये 10 सुपरहिट देशभक्ति सॉन्ग

Independence Day: 72वें स्वतंत्रता दिवस पर सुने ये 10 सुपरहिट देशभक्ति सॉन्ग

72th Independence Day: देशभर में 15 अगस्त का जश्न मनाने की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. 15 अगस्त का दिन हर भारतीय के लिए बहुत ही खास होता है. देशभक्ति में हिंदी सिनेमा का बहुत बड़ा हाथ रहा है. बॉलीवुड की देशभक्ति के गाने आज भी दिल छु जाते हैं. चलिए सुनते है 10 देशभक्ति गाने

Advertisement
Top 10 Patriotic and desh bhakti songs song for this Independence Day
  • August 14, 2018 9:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 15 अगस्त 2018 पूरा भारत आजादी के 72 वें साल का जश्न मना रहा है. 15 अगस्त का दिन हर भारतीय के लिए बहुत ही खास होता है. इस दिन पूरा भारत देशभक्ति में डुबा रहता है. इस दिन हर तरफ देशभक्ति का माहौल रहता है. आजादी के इस जश्न में बॉलीवुड की बहुत अहम भूमिका रही है. बॉलीवुड ने देशभक्ति को सलाम करते हुए कई फिल्में और गाने बनाए है. जो गाने आज भी सुपरहिट हैं. बॉलीवुड की देशभक्ति के गाने आज भी दिल छु जाते हैं. आजादी के 71 साल के मौके पर चलिए सुनते है 10 देशभक्ति गाने जिसे सुनते ही देश के लिए मरने मिटने का जज्बा पैदा हो जाता है.

लता मंगेशकर- वन्दे मातरम 

लता मंगेशकर- ऐ मेरे वतन के लोगों

ये गाना उन शहीदों की याद में गया था जो चीन और भारत किे युद्ध में शहीद हुए थे

ए. आर. रहमान- मां तुझे सलाम (वन्दे मातरम) 

अनु मलिक- संदेशा आता है कि कब घर आओगे

https://youtu.be/ZcD-48fvzDw

ए. आर. रहमान- मेरा रंग दे बसंती चोला सॉन्ग

अजय देवगन- मेरा मुल्क मेरा ये वतन

https://youtu.be/NmvtM0plFUo

मनोज कुमार- मेरे देश की धरती सोना ऊगले और ऊगले हीरे मोती

https://youtu.be/DyrJrCx1HcU

दिलीप कुमार- ये देश है वीर जवानों का 

ऋतिक रोशन- कंधो से कंधो से मिलते है

आदित्य नारायण- आई लव माई इंडिया

https://youtu.be/huB6gKmF0NA

मोहम्मद अजीज और कविता कृष्णमूर्ति- दिल दिया है जां भी देंगे ये वतन तेरे लिए

https://youtu.be/vYBAi3IOttU

सुनिधि चौहान- ये वतन  फिल्म राजी से आलिया भट्ट  पर फिल्माया देशभक्ति गीत

Independence Day 2018: ये होता है राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत में अंतर

Independence Day 2018: तिलका मांझी, उधम सिंह, उदा देवी पासी समेत आजादी की लड़ाई के दलित योद्धाओं की कहानी

जो लोग राष्ट्रगान और झंडा नहीं फहरा सकते उन्हें देशद्रोही घोषित कर देना चाहिए- विनय कटियार

 

Tags

Advertisement