मुंबई: एशिया कप 2022 सीजन का दूसरा मैच आज खेला जा रहा है। इस मैच में भारत और पाकिस्तान टीमें आमने-सामने हैं। इस मौके पर दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने के लिए दुबई गए हुए हैं। उन्होंने एशिया कप के इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान और क्रिकेट एंकर मयंती लैंगर से बातचीत भी की। इस दौरान विजय ने क्रिकेट को लेकर अपने प्यार के बारे में भी खुलासा किया। साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की पहली पैन इंडिया फिल्म लाइगर सिनेमाघरों में गुरुवार को रिलीज हुई। फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में विजय की एक्टिंग की तारीफ की गई है।
इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ‘काली पट्टी’ बांधकर मैदान में उतरी है। टीम ने यह फैसला पाकिस्तानी में बाढ़ के कारण जान गंवाने वालों और पीड़ियों का साथ देने के लिए किया है। इंडिया और पाकिस्तान का ये मैच सचमुच जबरदस्त होने वाला है।
भारत और पाकिस्तान का रोमांचक मैच शुरू हो गया है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है, वहीं आज प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत, अश्विन, बिश्नोई और हुड्डा को जगह नहीं दी गई है। भारतीय टीम पिछली हार का बदला लेने के लिए बेताब है, टीम इंडिया में विराट कोहली, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार जैसे धुरंधर प्लेयर्स मौजूद हैं। वहीं पाकिस्तानी टीम भी बाबर, रिजवान, हारिस रऊफ जैसे सितारों से सजी हैं, ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। बता दें पाकिस्तान टीम को पहला झटका लग चुका है, पाक कप्तान बाबर आज़म पवेलियन लौट गए हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…