नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को शुरू होने में बस कुछ ही समय बचा है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी इस महामुकाबले का आनंद लेने के लिए अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। बीते दिन अभिनेता विवेक ओबरॉय अपने बेटे विवान के साथ अहमदाबाद पहुंचे थे और अब उर्वशी रौतेला पहुंच गई हैं। उर्वशी का एक वीडियो सामने आया है।
एएनआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर उर्वशी रौतेला का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। इस दौरान मीडिया उन्हें देखकर उनसे वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर सवाल पूछने लग जाती है। उर्वशी रौतेला ने सवालों का जवाब देते हुए कहा ‘मैं बहुत उत्सुक हूं। मुझे यकीन है वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत ही आएगी । वहीं, उन्होंने वर्ल्ड कप ट्रॉफी को हाथ में लेने और उसे किस करने के अपने अनुभव को भी साझा किया। इसके बाद जब मीडिया ने सवाल किया कि आपका फेवरेट प्लेयर कौनसा है। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि पूरी टीम ही मेरी फेवरेट है’।
इससे पहले एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने बताया था कि 15 अक्टूबर, 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम हुए भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच के दौरान उनका 24 कैरेट गोल्ड वाला आईफोन खो गया था। इसके बाद उन्होंने इसे लेकर एक और पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने शेयर किया था कि फोन चोरी करने वाले का मेल आया है। फोन चुराने वाले शख्स ने अभिनेत्री से फोन लौटाने के बदले अपने भाई के कैंसर का इलाज करवाने की डिमांड रखी थी।
यह भी पढ़ें – http://Sanjay Gadhvi death : डायरेक्टर संजय गढ़वी ने दुनिया को कहा अलविदा, हार्ट अटैक बनी मौत की वजह
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…