Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘टाइगर जिंदा है’ के अलावा साल 2017 में इन 10 फिल्मों ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल

‘टाइगर जिंदा है’ के अलावा साल 2017 में इन 10 फिल्मों ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल

सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है तो बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है और ये फिल्म वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में दूसरे नंबर पर है. वहीं बाहुबली 2 ने ने पहले दिन 40 करोड़ रूपए की कमाई की वहीं शनिवार की कमाई 40.50 करोड़ रूपए और रविवार को फिल्म ने 46.50 करोड़ रूपए की कमाई की इस तरह से फिल्म ने पहले वीकेंड में फिल्म ने करीब 128 करोड़ कमा कर साल की 2017 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई.

Advertisement
Tiger Zinda Hai box office collection Day 5:
  • December 26, 2017 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: नए साल की तैयारी के साथ साल 2017 रूख्सत लेने जा रहा है. तो जाते जाते चलिए आपको बता देते हैं कि इस साल किन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत दिखाई. पहले वीकेंड में किन फिल्मों पर हुई लक्ष्मी मेहरबान. सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है तो बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है और ये फिल्म वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में दूसरे नंबर पर है.

2017 की 10 कमाऊ फिल्में :

1: बाहुबली 2 – बाहुबली को किसने मारा, इस सवाल का जवाब देने लौटी फिल्म बाहुबली 2 ने दर्शकों को उनके सवाल का जवाब तो दिया ही साथ ही फिल्म में प्रभास के अभिनय, एक्शन और कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ रूपए की कमाई की वहीं शनिवार की कमाई 40.50 करोड़ रूपए और रविवार को फिल्म ने 46.50 करोड़ रूपए की कमाई की इस तरह से फिल्म ने पहले वीकेंड में फिल्म ने करीब 128 करोड़ कमा कर साल की 2017 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई.

2: ‘टाइगर जिंदा है- अली अब्साल जफर ने साल के जाते जाते बॉलीवुड को एक बेहतरीन फिल्म दी. टाइगर जिंदा है फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ का अभिनय दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है साथ ही फिल्म की कहानी भी लोगों रोमांच बढ़ा रही हैं. यह फिल्म साल 2017 की वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. टाइगर जिंदा है ने पहले वीकेंड में 114 रूपए की कमाई कर साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई.

3- रईस:  सलमान खान के बाद शाहरुख खान का जलवा भी बॉक्स ऑफिस पर इस साल बरकरार रहा शाहरुख की फिल्म रईस में उनका गैंस्टर अंदाज उनके फैंस को खासा रास आया हालांकि फिल्म की कहानी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पाई लेकिन शाहरुख के दमदार अभिनय को दर्शकों ने 10 में से दस दिया. रईस की पहले वीकेंड की कमाई 93.24 करोड़ रुपए दरअसल रईस शुक्रवार नहीं बल्कि बुधवार को रिलीज हुई थी ऐसे में उसके पास 5 दिन का वीकेंड रहा.

4- गोलमाल अगेन : बेहतरीन कॉमेडी के साथ रिलीज हुई फिल्म गोलमाल अगेन को टाइगर जिंदा  है ने पछाड़ते हुए चौड़े नंबर पर खड़ा कर दिया. फिल्म में तबु अजय देवगन तुषार कपूर से बेहतरीन किरदारों ने अभिनय किया पहले अपने पहले वीकेंड ने इस फिल्म ने 87.60 करोड़ रूपए की कमाई की.

5 : काबिल : शाहरुख खान की फिल्म  रईस के साथ रिलीज हुई फिल्म काबिल दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही. इस फिल्म की कमाई के साथ साथ ऋतिक रोशन और यामी गौमम की खूबसूरत जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया. काबिल ने पहले वीकेड की कमाई 67.46 करोड़ रूपए रही. काबिल का भी पांच दिनों का वीकेंड रहा.

6- ट्यूबलाइट : यहां भी सलमान खान की फिल्म. ट्यूबलाइट की कहानी हालांकि दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं रही लेकिन टाइगर को देखने के लिए उनके फैंस बेताब दिखे. इस फिल्म में सलमान के साथ उनके भाई सुहैल खान नजर आए थे फिल्म ने पहले वीकेंट में 64.77 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया और ये फिल्म साल 2017 के वीकेंड कलेक्शन की 6 नंबर पर लअपनी जगह बनाने में कामयाब रही.

7- जुड़वा 2 : आपको याद होगी जुड़वा फिल्म जिसमें सलमान खान करिश्मा कपूर के साथ रोमांस करते नजर आए थे. वहीं जुड़वा 2 में सलमान पर रिप्लेस कर वरूण धवन ने जगह ले ली. इस फिल्म को वरूण जैकलिन फर्नाडीस के और तापसी पन्नू के सात रोमांस करते नजर आए थे. जुड़वा 2 साल 2017 में पहले पने पहले वीकेंड में 58.65 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया.

8- टॉयलेटएक प्रेमकथा – सलमान शाहरुख के अलावा बॉलावुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ने भी कमाई करने वाली 10 फिल्मों में अपनी जगह बनाई है. अक्षय कुमार की फिल्म – टॉयलेट- एक प्रेमकथा ने पहले वीकेंड में 51.45 करोड़ रूपए की कमाई कर साल 2017 में 8 स्थान पर अपनी जगह मजबूत कर ली है.

9- जॉली एलएलबी 2- अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2- को भी दर्शकों ने खूब सपंद किया और इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 50.46 करोड़ रूपए की कमाई की.

10- जब हैरी मेट सेजल- शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया फिल्म ने पहले वीकेंड में 45.75 करोड़ रूपए की कमाई की

मैरी क्रिसमस: वरुण धवन और कंगना रनौत ने अनाथ बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस, बच्चों को गिफ्ट में दिये स्कूल बैग

इलियाना डिक्रूज ने रचाई शादी ! फोटो शेयर कर बॉयफ्रेंड ऐंड्र्यू नीबोन को बताया पति

 

 

Tags

Advertisement