मुंबई: सोशल मीडिया पर अभिनेता शाहिद कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो पैपराजी और फोटोग्राफर्स पर गुस्सा करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस वीडियो को देख फैंस एक्टर के सपोर्ट में उतर आए हैं. साथ ही यूजर्स शाहिद को खरी-खोटी भी सुनाया है. वैसे तो शाहिद कपूर […]
मुंबई: सोशल मीडिया पर अभिनेता शाहिद कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो पैपराजी और फोटोग्राफर्स पर गुस्सा करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस वीडियो को देख फैंस एक्टर के सपोर्ट में उतर आए हैं. साथ ही यूजर्स शाहिद को खरी-खोटी भी सुनाया है. वैसे तो शाहिद कपूर हमेशा ही खुशमिजाज और कूल मूड में नजर आते हैं, लेकिन आपको बता दें कि उनके बेहतरीन डांस स्किल्स को देखते हुए प्रसंशको ने उन्हें अगले शाहरुख खान का टैग दे दिया है. हालांकि करियर के शुरुआती दौर में शाहरुख खान से तुलना किए जाने पर शाहिद ने चुप्पी तोड़ी है और अपने बयान से सोशल मीडिया की हलचल बढ़ाते नजर भी आए हैं.
अभिनेता शाहिद कपूर ने अपने इंटरव्यू में फिल्म निर्माताओं की उनके प्रति धारणा के बारे में अपने विचार को साझा किया और शाहिद ने स्वीकार किया कि उनकी तुलना बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से हो रही है लेकिन उन्होंने कहा कि ‘ये सबसे बुरी चीज है, आपको अगला क्यों होना चाहिए? आप आप हैं और वो वो हैं, और ये काम का सबसे खराब हिस्सा मानता हूं. आप जो कर रहे हैं, आप मेरी तुलना मत कीजिये. ये सबसे मूर्खतापूर्ण तर्क है जो मैंने अपने जीवन में अभी सुना है.’ उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा ‘छोटे बच्चे के रूप में, आप बहुत दबाव महसूस करते हैं क्योंकि आपको लगता है कि आपको उस तरह की तुलना पर खरा उतरना चाहिए.
बता दें कि शाहिद अपनी अगली अनटाइटल्ड रोमांटिक-कॉम में कृति सेनन के साथ दिखाई देने वाले है. जो 7 दिसंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस में दस्तक देने वाली है. साथ ही इसके अलावा शाहिद कपूर, अनीस बज्मी की कॉमेडी फिल्म में भी दिखाई देने वाले है. बता दें कि ये पहली बार होगा जब शाहिद और अनीस किसी प्रोजेक्ट के लिए सहयोग करेंगे. हालांकि इस मूवी में शाहिद कपूर के अपोजिट रश्मिका मंदाना के होने की भी जानकारी है.
Jhalak Dikhhla Jaa 11: हिना खान डांस रियलिटी शो से टीवी पर जल्द करेंगी एंट्री