Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Celebs Tattoo: दिल साथ शरीर पर भी लिखा है ये कुछ सितारों के पार्टनर का नाम

Celebs Tattoo: दिल साथ शरीर पर भी लिखा है ये कुछ सितारों के पार्टनर का नाम

मुंबई: आज के समय में प्यार का इजहार करने के बहुत से तरीके हैं. हालांकि इनमें से एक बहुत मशहूर तरीका टैटू है. हालांकि पिछले कुछ सालों में ना सिर्फ आम लोगों पर बल्कि मनोरंजन की दुनिया के सितारों पर भी टैटू का खुमार सिर चढ़कर बोलता नजर आया है. बता दें कि मनोरंजन की […]

Advertisement
Celebs Tattoo: दिल साथ शरीर पर भी लिखा है ये कुछ सितारों के पार्टनर का नाम
  • November 11, 2023 8:59 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: आज के समय में प्यार का इजहार करने के बहुत से तरीके हैं. हालांकि इनमें से एक बहुत मशहूर तरीका टैटू है. हालांकि पिछले कुछ सालों में ना सिर्फ आम लोगों पर बल्कि मनोरंजन की दुनिया के सितारों पर भी टैटू का खुमार सिर चढ़कर बोलता नजर आया है. बता दें कि मनोरंजन की दुनिया में कुछ दिग्गज हस्तियों ने अपने प्यार के नाम को हमेशा के लिए अपने शरीर पर गुदवा लिया है. तो चलिए उन सितारों की लिस्ट पर नज़र डालते हैं.

अक्षय

अक्षय कुमार का नाम बॉलीवुड की बहुत सी हसीनाओं के साथ जुड़ा था, लेकिन उन्होंने सच्चा प्यार अपनी पत्नी ट्विंकल से किया है. बता दें कि अक्षय कुमार अपनी लेडी लव ट्विंकल खन्ना पर दिल खोलकर प्यार लुटाते हुए नज़र आये हैं. इतना ही नहीं बल्कि इस बात को दुनिया को बताने के लिए अक्षय ने अपने कंधे पर ट्विंकल खन्ना का निकनेम टीना गुदवाया और अभिनेता ने पीठ पर बेटे आरव और गर्दन पर बेटी नितारा के नाम का टैटू भी बनवाया है.

Arjun Kapoor to Hrithik Roshan: 8 Bollywood Actors Who Have Got Tattooed  For Special Ones

सैफ अली खान

एक्टर्स सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी बॉलीवुड की शानदार जोड़ियों में से एक है. बता दें कि सैफ और करीना के बीच जब प्यार की शुरुआत हुई थी. तब उसी वक्त सैफ ने अपने हाथ पर करीना के नाम का टैटू करवा लिया था, और इतना ही नहीं सैफ खुलेआम अपना टैटू फ्लॉन्ट भी करते नज़र आये है हैं. दरअसल ये जोड़ा शानदार तरीके से अपनी ज़िन्दगी जी रहे है.

संजय दत्त

आर्म्स एक्ट के जरिये अभिनेता संजय दत्त के जेल जाने के बाद पति को मिस कर रहीं मान्यता दत्त ने अपनी रिंग फिंगर पर उनके नाम का टैटू बनवा लिया था. हालांकि उस वक्त ये भी खबर सामने आई थी कि इस बात को जानकर अभिनेता संजय दत्त जेल में बहुत ज्यादा भावुक हो गए थे. बता दें कि संजय और मान्यता साल 2008 में शादी के बंधन में बंधे थे.

Grammy Awards 2024: ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट ‘अबंडेंस इन मिलेट्स’, पीएम मोदी की कलम ने किया कमाल

Advertisement