मुंबई: ‘द वैक्सीन वॉर’ में पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, नाना पाटेकर और राइमा सेन समेत कई स्टार मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं. बता दें की इस फिल्म में एक्ट्रेस राइमा सेन और एक्टर नाना पाटेकर एक लंबे समय के बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. हालांकि इस फिल्म में नाना पाटेकर […]
मुंबई: ‘द वैक्सीन वॉर’ में पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, नाना पाटेकर और राइमा सेन समेत कई स्टार मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं. बता दें की इस फिल्म में एक्ट्रेस राइमा सेन और एक्टर नाना पाटेकर एक लंबे समय के बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. हालांकि इस फिल्म में नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी साइंटिस्ट के रोल में नजर आने वाले हैं. जो बहुत मुश्किल और परेशानियों के बावजूद कोरोना काल में भारत की अपनी वैक्सीन बनाने की जद्दोजहद में जुटे रहते है. बता दें कि ये फिल्म वैक्सीन बनाने वाले साइंटिस्ट और उनकी जिंदगी के इर्द-गिर्द समय को देखते हुए बनाई गयी है और साइंस के साथ-साथ ये फिल्म इमोशन से पूरी भरपूर है.
‘द वैक्सीन वॉर’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. बता दें कि ट्रेलर को रिलीज़ हुए महज 2 घंटे में यूट्यूब पर 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. इस ट्रेलर को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है. बता दें कि ऑडियंस कमेंट सेक्शन में ढेर सारे कमेंट्स कर फिल्म की टीम की तारीफ भी बहुत कर रही है. हालांकि ये फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू और कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी.
बता दें कि ये फिल्म एक सच्ची कहानी के रूप में आधारित है. ये फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’, कोविड-19 के खिलाफ लड़ने के लिए अपनी खुद की वैक्सीन बनाने की भारत की लड़ाई की कहानी को बता रही है. साथ ही फिल्म पहले 28 सितंबर को प्रभास की ‘सालार’ के साथ टकराने वाली थी लेकिन अब ‘सालार’ को टाल दिया गया है. पल्लवी जोशी द्वारा निर्मित ये फिल्म 28 सितंबर को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने वाली है.
Anurag Kashyap:अनुराग कश्यप ने फिल्म इंडस्ट्री की राजनीती का किया पर्दा फास, जानें क्या दिया बयान