Film : छात्र जीवन पर आधारित इन फ़िल्मों को फैंस ने खूब सराहा और बॉक्स ऑफिस पर जमकर की कमाई

मुंबई: भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को हमेशा अपने कॉलेज के दिनों की याद जरूर आई करती है. बता दें कि दोस्तों के साथ मजाक-मस्ती, क्लासेज बंक करना और साथ में चाय की चुस्की लेना, लोग बहुत मिस करते हैं. साथ ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी कॉलेज लाइफ पर बेस्ड बहुत सी फिल्में बनाई जा चुकी हैं, लेकिन इन फिल्मों में कलाकारों को देखकर दर्शक कहीं-न-कहीं खुद को इससे जुड़ा पाते हैं, और यहीं कारण वजह है कि रिलीज के बाद इन फिल्मों को लोगों का बहुत प्यार मिला है. तो आइए इन फिल्मों के बारें में जाने….

3 इडियट्स

एक्टर्स आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी अभिनीत इस फिल्म ने लोगों को बहुत मनोरंजन कराया है. बता दें कि फिल्म ने लोगों को हंसाने के साथ रुलाने का भी काम किया है. साथ ही फिल्म 3 इडियट्स कॉलेज के जीवन पर बनी सर्वश्रेष्ठ बॉलीवुड फिल्मों में से एक है. दरअसल इस फिल्म को आज भी लोग याद करते हैं और इसका अंत भी उतना ही जबरदस्त था जितना शुरुआत था. बता दें कि राजकुमार हिरानी के निर्दशन में बनी ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म थी.

जाने तू या जाने ना

जाने तू या जाने ना कॉलेज लाइफ पर बनी सबसे अच्छी बॉलीवुड फिल्मों में से एक मानी गयी है. जो सबसे अच्छे दोस्तों और कॉलेज से शुरू होने वाली उनकी पूरी यात्रा पर आधारित है कि कैसे वो प्यार में पड़ जाते हैं, फिर अलग हो जाते हैं और बाद में किस्मत उन्हें फिर मिला देती है. अब्बास टायरवाला के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट हुई थी.

कुछ कुछ होता है

अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म कुछ कुछ होता है ये फिल्म अपने समय की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. बता दें कि कॉलेज लाइफ को दिलचस्प अंदाज में दिखाने की वजह से इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. बता दें कि इस फिल्म से करण जौहर ने निर्देशन की दुनिया में अपना कदम रखा था, और इतने सालों के बाद भी लोग इस फिल्म को छोटे पर्दे या ओटीटी पर देखना बेहद पसंद करते हैं.

Sam Bahadur: मेघना गुलजार की फिल्म ‘सैम बहादुर’ के लिए पहली पसंद नहीं थे विक्की कौशल

Tags

2 states3 iditosbollywoodBollywood ImagesBollywood PhotosLatest Bollywood Photographsmain hoon nastudent of the year
विज्ञापन