Year Ender 2023: जानें इस साल की टॉप 5 क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज

मुंबई: साल 2023 में ना सिर्फ कई बॉलीवुड फिल्मों ने लोगों का दिल जीता बल्कि और बहुत वेब सीरीज ने भी लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है. बता दें कि कुछ वेब सीरीज तो ऐसे थे जो कि लोगों के इमोशन तक जगा गए. हालांकि साल 2023 में बहुत से क्राइम थ्रिलर […]

Advertisement
Year Ender 2023: जानें इस साल की टॉप 5 क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज

Shiwani Mishra

  • December 9, 2023 8:57 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

मुंबई: साल 2023 में ना सिर्फ कई बॉलीवुड फिल्मों ने लोगों का दिल जीता बल्कि और बहुत वेब सीरीज ने भी लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है. बता दें कि कुछ वेब सीरीज तो ऐसे थे जो कि लोगों के इमोशन तक जगा गए. हालांकि साल 2023 में बहुत से क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ने अपनी अलग छाप छोड़ी है, और जिसे एक बार देखना बहुत ही जरूरी है. दरअसल ये वेब सीरीज दर्शकों को अपना मुरीद बना चुकी है. तो आइए जाने इस लिस्ट में किसका नाम है शामिल…..

फर्जी

वेब सीरीज फर्जी साल 2023 की सर्वश्रेठ वेब सीरीज की लिस्ट में सबसे टॉप पर राज एंड डीके की ‘फर्जी’ है. बता दें कि एक्टर्स शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, के के मेनन और राशी खन्‍ना की ये सीरीज एक ब्‍लैक कॉमेडी क्राइम थ्र‍िलर है, और इसकी कहानी एक आर्टिस्‍ट से जुड़ी हुई है, जो पैसे कमाने के लिए नकली नोट छापने का काम शुरू करता है. वो इस काम में इतनी महारत हासिल कर लेता है कि असली और नकली का फर्क करना कठिन हो जाता है.

Farzi Asur 2 Others Must Watch Web Series Of 2023 | फर्जी, असुर 2 सहित ये  हैं इस साल की पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज, जानें किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो  रही है स्ट्रीम

असुर 2

असुर 2 जियो सिनेमा की वेब सीरीज ‘असुर: वेलकम टू योर डार्क साइड’ साल 2020 में स्ट्रीम हुई थी. हालांकि ‘असुर 2’ इसका सीक्‍वल है, और ये एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्र‍िलर है, जिसमें अरशद वारसी, बरुण सोबती, अनुप्र‍िया गोयनका और रिद्ध‍ि डोगरा की टीम सीरियल किलर शुभ को पकड़ने के लिए पुरजोर कोशिश करती नजर आई है. बता दें कि फॉरेंसिक एक्‍सपर्ट और सीबीआई अध‍िकारियों की ये सीरीज आपको जरूर देखना चाहिए.

स्कूप

स्कूप वेब सीरीज ‘स्‍कूप’ पत्रकार जिग्‍ना वोरा की असल जिंदगी की कहानी पर बेस्ड है. हालांकि इस वेब सीरीज में करिश्‍मा तन्‍ना, जीशान अय्यूब और हरमन बावेजा मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. दरअसल ये सीरीज जिग्‍ना वोरा की जेल के दिनों पर लिखी किताब ‘बीहाइंड बार्स इन भायखला: माय डेज इन प्रीजन’ पर आधारित है. बता दें कि जिग्‍ना वोरा को साल 2011 में पत्रकार ज्‍योतिर्मय डे की हत्‍या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, और जिग्‍ना वोरा हाल ही में ‘बिग बॉस 17’ में भी कंटेस्‍टेंट के तौर पर पहुंची थीं.

Filmfare OTT Awards 2023: इन 9 सीरीज ने जमाई धाक, अब तक नहीं देखीं तो इन  ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर करें बिंज वॉच - Where To Watch Filmfare OTT Awards  2023 Winning Web

दहाड़

दहाड़ रीमा कागती और जोया अख्‍तर की जबरदस्त वेब सीरीज ‘दहाड़’ से बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्‍हा ने ओटीटी की दुनिया में डेब्‍यू किया है. हालांकि उनके साथ इस सीरीज में गुलशन देवैया, विजय वर्मा और सोहम शाह भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. दरअसल इस सीरीज की कहानी राजस्‍थान के मांडवा की है. हलांकि लगातार 27 महिलाओं का रेप कर कत्‍ल किया गया है. बता दें कि सब इंस्‍पेक्‍टर अंजली भाटी इसकी जांच कर रही है, और ये सीरीज कातिल का पता लगाने के साथ ही जाति व्‍यवस्‍था पर भी चोट करती है.

कोहरा

‘कोहरा’ एक पंजाबी वेब सीरीज है, और इसे हिंदी के साथ दूसरी भाषाओं में भी रिलीज किया गया है. हालांकि इस वेब सीरीज की कहानी एक क्राइम थ्र‍िलर है, जो एक लापता एनआरआई दूल्‍हे की तलाश और फिर हत्‍या की जांच पर बेस्ड है. बता दें कि रणदीप झा के डायरेक्‍शन में बनी इस सीरीज में बरुण सोबती, हरलीन सेठी, सुविंदर विक्‍की और मनीष चौधरी दिखे हैं.

Delhi AQI Today: दिल्ली में प्रदूषण से लोग परेशान, जानें आज कहां कितना है AQI

Advertisement