Inkhabar logo
Google News
RRKPK On OTT: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' अब ओटीटी पर भी हुआ रिलीज़

RRKPK On OTT: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' अब ओटीटी पर भी हुआ रिलीज़

मुंबई: बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्ममेकर करण जौहर ने पूरे 7 साल बाद फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से डायरेक्टर के रूप में बड़े पर्दे पर वापसी की है. अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाई है. बता दें कि दर्शकों की तरफ से फिल्म को बहुत ज्यादा पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है और लोगों को फिल्म का कॉनसेप्ट भी बहुत पसंद आया है. साथ ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब ये मल्टीस्टारर फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होने के लिए तैयार है.

आज की दौर की है कहानी

बता दें कि फिल्म की कहानी में रणवीर सिंह एक तेज तर्रार पंजाबी लड़के रॉकी रंधावा के अभिनय में नजर आ रहे है तो आलिया भट्ट एक बंगाली टीवी पत्रकार रानी चटर्जी की किरदार में है. बता दें कि इन दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और कहानी में ट्विस्ट तो तब आता है जब अलग-अलग पर्सनैलिटी होने की वजह से दोनों शादी करने से पहले ही एक-दूसरे के परिवारों के साथ रहने का फैसला लेते हैं. इस फिल्म की कहानी बहुत ही दिलचस्प है, मेकर्स की पूरी उम्मीद है कि ये एक बार फिर कमाल कर दिखाएगी.

हालांकि अब फैंस इस फिल्म का मज़ा घर बैठे आसानी से ले सकते है. साथ ही इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर मूवी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को प्रसिद्ध ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 21 सितंबर मध्य रात्रि को रिलीज़ कर दिया गया है. बता दें कि इस फिल्म से सारे डिलीट सीन्स भी वहां पर पूरी कहानी के साथ मौजूद रहेंगे.

Raima Sen: ‘द वैक्सीन वॉर’ पर राइमा सेन ने दी प्रतिक्रिया, जानें फिल्म के प्रोपेगेंडा पर का कहा

Tags

alia bhattEntertainment News In Hindikaran joharKisi Ka Bhai Kisi Ki JaanRanveer Singhrocky aur rani ki prem kahanirocky aur rani ki prem kahani release dateSalman Khan
विज्ञापन