Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman khan on Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो में आज कॉमेडी किंग के साथ सलमान खान जमाएंगे रंग

Salman khan on Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो में आज कॉमेडी किंग के साथ सलमान खान जमाएंगे रंग

Salman khan on Kapil Sharma Show: आज कॉमेड़ी के बादशाह कपिल शर्मा के शो पर सलमान खान नजर आएंगे. इस शो का प्रोमो सलमान खान ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. इस प्रोमो में सलमान खान अपनी शादी के विषय पर सभी को हंसाते हुए नजर आ रहे हैं. आज रात 9.30 बजे ये शो सोनी टीवी पर प्रासारित होगा.

Advertisement
TheKapilSharmaShow
  • January 5, 2019 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: दबंग खान यानी सलमान खान आम  तौर अपनी एक्टिंग से सभी को हंसाते रहते हैं, लेकिन इस बार वह कपिल के कॉमेडी शो पर आपको हंसाने वाले हैं.  आज रात 9.30 बजे सोनी टीवी  पर  दा कपिल शर्मा शो पर सलमान नजर आएंगे.  इसका प्रोेमो सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.  इस प्रोमो में सलमान  अपनी शादी के विषय पर बात करते हुए सभी को गुदगुदाने की कोशिश कर रहे हैं.  कपिल ने गिन्नी चतरथ के साथ शादी रचाने के  बाद ये शो शुरु किया है.

सलमान खान  को कपिल शर्मा के शो पर  देखना उनके फैंस के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है. रियल में सलमान खान को कॉमेडी शो में उन्हें देखना एक  अलग ही अनुभव हो सकता है. इससे पहले सलमान खान ने अपने शो बिग बॉस-11  को होस्ट किया था, जिसमें दीपिका कक्कड़ ने श्रीसंत को हराकर जीत हासिल की थी. 

इस शो से पहले सलमान  खान ने अपने फार्म हाउस पर अपना बर्थडे मनाया था. इस पार्टी में कैटरीन कैफ से लेकर सभी बडे सितारें  से नजर आए थे.  इनके बर्थडे की फोटो सोशल मीडिया पर  भी देखने  को मिली थी.  इसके साथ ही इनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें सुष्मिता सेन के साथ  वह डांस करते हुए नजर आ रहे थे.  इनके बर्थडे पर टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने  सलमान खान की फिल्म के गाने  ओ-ओ -जाने -जाना पर थिरकते हुए उन्हें विश किया था. 

Salman Khan Never kiss on Screen: कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो रिलीज, अरबाज खान और सोहेल खान के साथ पहुंचे सलमान खान ने बताया क्यों नहीं करते स्क्रीन पर KISS

Happy Birthday Deepika Padukone: कांजीवरम साड़ी से लेकर सब्यसाची के लहंगे में दीपिका पादुकोण के देखिए 10 खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक

https://www.youtube.com/watch?v=lIeFVjF9v5s

 

 

 

Tags

Advertisement