Advertisement

अंबानी परिवार में फिर गूंजी नन्हे-मुन्ने की किलकारी, Akash-Shloka ने दिया बेटी को जन्म

मुंबई: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के 3 बच्चों में से 2 की शादी हो चुकी और वे दो-दो बच्चों के पैरेंट्स भी बन गए हैं. कल बुधवार (31 मई) को आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने नन्ही परी का वेलकम किया है. बता दें कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बड़ी बहू […]

Advertisement
अंबानी परिवार में फिर गूंजी नन्हे-मुन्ने की किलकारी, Akash-Shloka ने दिया बेटी को जन्म
  • June 1, 2023 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के 3 बच्चों में से 2 की शादी हो चुकी और वे दो-दो बच्चों के पैरेंट्स भी बन गए हैं. कल बुधवार (31 मई) को आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने नन्ही परी का वेलकम किया है.

अंबानी फैमिली में नन्हे-मुन्नों की गूंज रही किलकारी, ईशा अंबानी के बाद अब Akash-Shloka भी बने गए दो बच्चों के पैरेंट्स

बता दें कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बड़ी बहू और आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता ने बीते दिन बेटी को जन्म दिया है.

अंबानी फैमिली में नन्हे-मुन्नों की गूंज रही किलकारी, ईशा अंबानी के बाद अब Akash-Shloka भी बने गए दो बच्चों के पैरेंट्स

इसी के साथ दोनों अपना परिवार पूरा होने से बेहद खुश है.

अंबानी फैमिली में नन्हे-मुन्नों की गूंज रही किलकारी, ईशा अंबानी के बाद अब Akash-Shloka भी बने गए दो बच्चों के पैरेंट्स

वहीं आकाश अंबानी और श्लोका मेहता का पहले से एक बेटा भी है, जिसका नाम पृथ्वी है.

अंबानी फैमिली में नन्हे-मुन्नों की गूंज रही किलकारी, ईशा अंबानी के बाद अब Akash-Shloka भी बने गए दो बच्चों के पैरेंट्स

बता दें कि 10 दिसंबर साल 2020 में आकाश और श्लोका अंबानी ने अपने बेटे पृथ्वी अंबानी का वेलकम किया था.

अंबानी फैमिली में नन्हे-मुन्नों की गूंज रही किलकारी, ईशा अंबानी के बाद अब Akash-Shloka भी बने गए दो बच्चों के पैरेंट्स

इसी के साथ 2 बच्चों के पैरेंट्स बने मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता मार्च साल 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे.

अंबानी फैमिली में नन्हे-मुन्नों की गूंज रही किलकारी, ईशा अंबानी के बाद अब Akash-Shloka भी बने गए दो बच्चों के पैरेंट्स

वहीं आकाश अंबानी और श्लोका से पहले मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी 2 बच्चों की मां बन चुकी हैं.

अंबानी फैमिली में नन्हे-मुन्नों की गूंज रही किलकारी, ईशा अंबानी के बाद अब Akash-Shloka भी बने गए दो बच्चों के पैरेंट्स

आपको बता दें कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने साल 2022 में अपने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था जिसमें से एक बेटा और एक बेटी है.

अमेरिका में बोले राहुल गांधी- कुछ लोगों का बस चले तो भगवान को भी समझा दें

Advertisement