Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Zeenat Aman: देव आनंद के बारें में जीनत अमान ने किया खुलासा

Zeenat Aman: देव आनंद के बारें में जीनत अमान ने किया खुलासा

मुंबई: 70 के दशक में अभिनेत्री ज़ीनत अमान की फिल्मों में भारी डिमांड हुई करती थी. अभिनेत्री ने एक-से-बढ़कर-एक फिल्मों में काम किया है. बता दें कि बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ उनकी जोड़ी बनीं है. हालांकि आज भले ही एक्ट्रेस इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन उनकी फिल्मों को आज भी उनके चाहने […]

Advertisement
Zeenat Aman: देव आनंद के बारें में जीनत अमान ने किया खुलासा
  • October 24, 2023 1:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: 70 के दशक में अभिनेत्री ज़ीनत अमान की फिल्मों में भारी डिमांड हुई करती थी. अभिनेत्री ने एक-से-बढ़कर-एक फिल्मों में काम किया है. बता दें कि बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ उनकी जोड़ी बनीं है. हालांकि आज भले ही एक्ट्रेस इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन उनकी फिल्मों को आज भी उनके चाहने वाले पसंद करते हैं. बता दें कि कम ही लोग जानते होंगे कि फिल्म इंडस्ट्री में जीनत अमान को स्टैबलिश करने वाले देव आनंद जी थे.

Sa Re Ga Ma Pa 2021 : 'दम मारो दम' गाने में जीनत अमान के हिप्पी लुक के पीछे  था देव आनंद का हाथ, एक्ट्रेस ने किया खुलासा | zeenat aman reveal

जीनत अमान ने किया खुलासा

बता दें कि उनके पास कोई कोरियोग्राफर क्यों नहीं था अभिनेत्री ने कहा “उन्हें नृत्य निर्देशक भी पसंद नहीं थे, क्योंकि वो आते थे और गिनती के हिसाब से पढ़ाते थे. हालांकि देव आनंद ये सब नहीं चाहते थे कि किसी को शरीर की प्राकृतिक लय और उनके मूड के अनुसार चलने के लिए कहा जाये. ” अभिनेत्री जीनत अमान ने कहा कि उनकी किसी भी फिल्म में महिला कलाकारों के लिए कोई कोरियोग्राफर और हेयरड्रेसर नहीं था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो अन्य कलाकारों के बारे में निश्चित नहीं हो सकती हैं लेकिन उनकी अधिकांश प्रस्तुतियों में उन्हें यही देखा गया है.

मुंबई में देव आनंद की जयंती कार्यक्रम से साझा किए गए वीडियो में अभिनेत्री ने अभिनेता के साथ अपने काम के अनुभव को याद किया है. हालांकि उन्होंने आगे कहा कि “उनकी फिल्मों में कोई हेयरड्रेसर नहीं था. वो विभिन्न हेयर स्टाइल बनाते, लेकिन वो सिर्फ पार्टिंग के साथ सादा लुक ही चाहते थे”.

Kriti Sanon: जानिए कृति सेनन ने खरीदा 35 करोड़ का घर

Advertisement