Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस एक्ट्रेस के बंगले में बैठकर Imtiaz Ali करते थे भूतों का इंतजार, बोले डर के साथ कुछ अलग महसूस होता था

इस एक्ट्रेस के बंगले में बैठकर Imtiaz Ali करते थे भूतों का इंतजार, बोले डर के साथ कुछ अलग महसूस होता था

नई दिल्ली: इम्तियाज अली ने अपना एक हॉरर एक्सपीरियंस शेयर किया है.डायरेक्टर ने ऐसा किस्सा बताया जिसे सुनकर हर इंसान हैरान हो सकता है. ये फिल्म अमर सिंह चमकीला ओटीटी पर आई थी जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया. चमकीला फिल्म के बाद इम्तियाज अली छाए हुए हैं.और अब हॉरर फिल्म बनाना चाहते हैं और […]

Advertisement
  • June 2, 2024 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: इम्तियाज अली ने अपना एक हॉरर एक्सपीरियंस शेयर किया है.डायरेक्टर ने ऐसा किस्सा बताया जिसे सुनकर हर इंसान हैरान हो सकता है.

ये फिल्म अमर सिंह चमकीला ओटीटी पर आई थी जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया. चमकीला फिल्म के बाद इम्तियाज अली छाए हुए हैं.और अब हॉरर फिल्म बनाना चाहते हैं और एक रियल स्टोरी को दिखाना चाहते हैं. इम्तियाज अली ने एक पॉडकास्ट में इस बारे में जिक्र किया और कहा कि वो फिल्म से लोगों को डराना नहीं चाहते हैं.बल्कि फिल्म की गहराई दिखाना चाहते हैं.

डायरेक्टर क्यों बनाना चाहते हैं हॉरर फिल्म?

इम्तियाज अली ने पॉडकास्ट में कई चीजें शेयर की हैं. इस पॉडकास्ट में उन्होंने कहा, ‘मधुबाला जिस घर में रहती थीं उस बंगले का नाम किस्मत था.और अब उसे रेनोवेट करके फिर से बनाया गया. पहले के दिनों में उस बंगले को भूतिया कहा जाता था.लेकिन कई लोग रात में वहां फिल्म की शूटिंग करना चाहते थे. उन्हें कभी परमिशन भी नहीं मिली. ऐसा कहा जाता है कि उस बंगले में मधुबाला का भूत भी रहता है.’

इम्तियाज अली ने आगे के पॉडकास्ट में बताया कि, ‘मैं भूतों को सामने से देखना चाहता था कि उस बंगले में मधुबाला की आत्मा सच में रहती है यै नहीं. मैं भूत प्रेत पर विश्वास नहीं करता मुझे नहीं पता कि वो बात सच है या नहीं लेकिन उस जगह पर मैंने कुछ महसूस किया था. एक रात की बात है जब मैं वहां शूटिंग करने गया था मुझे कुछ महसूस हुआ तो मैं रोज वहां जाने लगा था.मुझे वो हर एक रातें याद हैं. मैं एक दिन अकेले उस घर में अंधेरे वाले कोने में बैठाऔर ना सिर्फ मुझे डर लगा बल्कि कुछ और अजीब सा महसूस हुआ. रोमांटिक सा महसूस हुआ और वो एहसास ही अलग था.’ जो मुझे अब तक याद है.

कैसे हुई थी मधुबाला की मृत्यु

मधुबाला 36 साल की उम्र में उनका निधन एक बीमारी से हो गया था. 23 फरवरी 1969 को मुंबई में एक्ट्रेस मधुबाला का निधन हो गया था. एक्ट्रेस 40 और 50 के दशक में बहुत सारी हिट फिल्मों में नजर आईं.

read more…..

https://newsx-abaaasaffhgjfyee.a01.azurefd.net/itvnetworkdata/inkhabar/entertainment/video-of-assault-with-raveena-tandon-goes-viral-old-man-accused-of-beating-mother-and-niece-while-drunk/

Advertisement