लैला मजनू का पहला रोमांटिक गाना आहिस्ता रिलीज हो गया है. इस गाने में अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज की है. इम्तियाज अली और एकता कपूर की इस फिल्म में एक्टर अविनाश तिवारी मजनू के किरदार में नजर आएंगे तो वहीं लैला के रोल में तृप्ति डिमरी दिखाई देंगी दोनों की केमिस्ट्री बेहद खूबसूरत लग रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जब वी मेट, हाईवे, तमाशा और रॉकस्टार जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके इम्तियाज अली अब अपनी अगली फिल्म लैला मजनू लेकर आ रहे हैं. फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर तो आपने देख ही लिया और अब फिल्म का पहला रोमांटिक गाना रिलीज हुआ है. आहिस्ता गाने में अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है. इस रोमांटिक गाने में लैला मजनू बने अविनाश और तृप्ति के बीच गजब की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. अरिजीत सिंह का इस गाने में जोनिता गांधी ने साथ दिया है. पहाड़ और नदियों के बीच फिल्माए गया ये गाना 2 मिनट 22 सेकेंड का है.
लैला मजनू के कई पोस्टर और टीजर पहले रिलीज हो चुके हैं. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया. आहिस्ता एक रोमांटिक सॉन्ग है जिसे अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज से चारचांद लगा दिया है साथ ही गाने के लिरिक्श भी काफी खूबसूरत हैं. इस फिल्म को इम्तियाज अली के भाई साजिद अली ने डायरेक्ट किया है. 7 सितंबर को फिल्म रिलीज होने जा रही है. लैला मजनू की कहानी आपने पहले सुनी होगी. इससे पहले भी लैला मजनू पर फिल्में बन चुकी हैं लेकिन इम्तियाज अली ने बेहद खूबसूरत तरीके से इस फिल्म की कहानी को बांधा है ट्रेलर देखने के बाद इस तरह का अंदाजा लगाया जा चुका है.
बता दें एकता कपूर ने लैला मजनू के लिए खासतौर से इम्तियाज अली के साथ हाथ मिलाया है. फिल्म में एक्टर अविनाश तिवारी मजनू के किरदार में नजर आएंगे तो वहीं लैला के रोल में तृप्ति डिमरी दिखाई देंगी दोनों की केमिस्ट्री बेहद खूबसूरत लग रही है. अब देखना होगा सात सितंबर को लैला मजनू जब सिनेमाघरों में दस्तक देती है तो दर्शकों का इस फिल्म को लेकर कैसा रि्स्पॉन्स आता है.
Laila Majnu Trailer: इम्तियाज अली और एकता कपूर की फिल्म लैला मजनू का रोमाटिंक ट्रेलर रिलीज
Laila Majnu Poster: कंबल ओढ़े एक दूसरे की आंखो में खोए लैला मजनू, बुधवार को रिलीज होगा ट्रेलर