Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Imran Razi : ‘इंटीमेट होने पर मिलेगा अच्छा रोल नहीं तो…’ कास्टिंग काउच का शिकार हुआ ये एक्टर

Imran Razi : ‘इंटीमेट होने पर मिलेगा अच्छा रोल नहीं तो…’ कास्टिंग काउच का शिकार हुआ ये एक्टर

नई दिल्ली : शोबिज इंडस्ट्री जितनी जगमगाती दिखती है अंदर से उतनी ही काली है. कास्टिंग काउच भी इस इंडस्ट्री का एक काला सच है जहां कई स्टार्स अपने करियर के शुरूआती दौर में इसे झेल चुके हैं. अब टीवी के जाने-माने एक्टर इमरान नाजिर खान ने भी अपना दर्द बयां किया है. इमरान ने […]

Advertisement
  • December 20, 2022 9:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : शोबिज इंडस्ट्री जितनी जगमगाती दिखती है अंदर से उतनी ही काली है. कास्टिंग काउच भी इस इंडस्ट्री का एक काला सच है जहां कई स्टार्स अपने करियर के शुरूआती दौर में इसे झेल चुके हैं. अब टीवी के जाने-माने एक्टर इमरान नाजिर खान ने भी अपना दर्द बयां किया है. इमरान ने कास्टिंग काउच के अपने बुरे एक्सपीरियंस को हाल ही के एक इंटरव्यू में बताया है. वह बताते हैं कि कैसे उनके आगे अच्छे रोल के बदले इंटिमेट होने की शर्त रखी जाती थी.

छलका दर्द

एक न्यूज़ पोर्टल से बातचीत के दौरान इमरान नाजिर बताते हैं कि- करियर के शुरूआती दौर में जब मैं रोल्स के लिए ऑडिशन देता था तब मैंने कास्टिंग काउच झेला था. कॉर्डिनेटर्स और कास्टिंग डायरेक्टर्स ने कई बार मेरा शोषण करना चाहा था. वे मुझे उनके साथ इंटीमेट होने के लिए कहते थे और कहते थे कि तभी वो अच्छे रोल्स देंगे. मैं साफ तौर पर खुद को स्ट्रेट बताते हुए ये ऑफर्स ठुकरा दिया करता था जहां मुझे लगता है कि हर न्यूकमर को इससे गुजरा पड़ता होगा. ”मेल हो या फीमेल कुछ टॉप के कास्टिंग डायरेक्टर्स भी मौजूद हैं, जो न्यूकमर्स का फायदा उठाते हैं. क्योंकि अच्छे कॉन्टैक्ट होते हैं आप जानते हैं कि आयुष्मान खुराना और रणवीर सिंह जैसे एक्टर्स ने भी खुले में इसके बारे में बात की है. मैं समझता हूं कि ऑडिशन हमेशा टैलेंट और मैरिट के बेसिस पर होने चाहिए.”

गर्लफ्रेंड ने धमकाया

अभिनेता आगे कहते हैं- इस तरह के ख़राब एक्सपीरियंस की वजह से मैंने कई सारे प्रोजेक्ट्स और रोल्स खोए हैं. कभी-कभी इससे आपकी मानसिक स्थिति ख़राब हो जाती है. आप इस इंडस्ट्री में नए होते हो और अपने लिए कुछ ढूंढ रहे होते हो. जब मैं मुंबई आया तो मैं इंडस्ट्री से बाहर किसी को डेट कर रहा था. भले ही बात में मेरा ब्रेकअप हो गया था. फिर उसने मुझे ब्लैकमेल करना शुरू किया और इस चीज ने भी मेरे लिए इश्यू क्रिएट किया. बता दें, इमरान हमारी बहू सिल्क, मैडम सर, गठबंधन, अलादीन- नाम तो सुना होगा जैसे टीवी शोज़ में काम कर चुके हैं.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Advertisement