मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान के भांजे इमरान खान इन दिनों बॉलीवुड का खोया-खोया सा चांद बन गए हैं. बता दें कि उनके फैंस बहुत लंबे समय से बॅालीवुड में उनके कमबैक का पलकें बिछाए इंतजार कर रहे हैं. हालांकि इसी बीच अभिनेता इमरान खान ने अपने फैंस के लिए एक ऐसी […]
मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान के भांजे इमरान खान इन दिनों बॉलीवुड का खोया-खोया सा चांद बन गए हैं. बता दें कि उनके फैंस बहुत लंबे समय से बॅालीवुड में उनके कमबैक का पलकें बिछाए इंतजार कर रहे हैं. हालांकि इसी बीच अभिनेता इमरान खान ने अपने फैंस के लिए एक ऐसी खबर साझा की है. जिसे सुनकर आप सब खुशी से झूम उठेंगे. बता दें कि ‘जाने तू या जाने ना’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले इमरान खान जल्द ही बॅालीवुड में वापसी करने वाले हैं.
अभिनेता इमरान खान ने बताया कि जैसे ये असल जिंदगी में हैं. हालांकि उनकी फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ बिल्कुल वैसी ही थी. साथ ही अभिनेता बोले 80 के दशक में आर्नोल्ड की फिल्मों जैसी एक्शन फिल्मों की लहर थी. लेकिन मैंने खुद को उन हिस्सों में कभी नहीं देखा है. मैंने खुद को बैक-टू द फ्यूचर जैसी फिल्मों में देखा है और मुझे लगता है कि इन किरदारों को भारतीय सिनेमा में कम दर्शाया गया है. बता दें कि इमरान खान एक ड्रामा सीरीज के लिए अब्बास टायरवाला के साथ हाथ मिलाने वाले है. साथ ही अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बता दें कि रविवार को इमरान खान ने मुंबई में आईएफपी फेस्टिवल सीजन 13 में हिस्सा लिए थे और अपनी वापसी के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘मेरे पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं है लेकिन मैं स्क्रिप्ट पढ़ रहा हूं और फिल्म निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहा हूं. इसलिए उम्मीद है कि अगले साल तक मैं वापसी जरूर करूंगा’.