Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Cheat India Song Dil Mein Ho Tum: इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया के गाने दिल में हो तुम ने यू ट्यूब पर मचाया धमाल, 10 मिलियन पार पहुंचे व्यूज

Cheat India Song Dil Mein Ho Tum: इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया के गाने दिल में हो तुम ने यू ट्यूब पर मचाया धमाल, 10 मिलियन पार पहुंचे व्यूज

Cheat India Song Dil Mein Ho Tum: इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया के गाने दिल में हो तुम ने यू ट्यूब पर धमाल मचा दिया है. अभी तक इस गाने को 10 मिलियन दर्शकों ने देख लिया है. इस खुशी का इजहार करते हुए इमरान हाशमी ने अपने इंस्टाग्राम पर थोड़ी देर का ये गाना शेयर किया है. इस गाने में एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी इमरान हाशमी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं.

Advertisement
  • December 28, 2018 4:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मंबई: Cheat India Song Dil Mein Ho Tum: साल 2019 में एक्टर इमरान हाशमी की अगली फिल्म चीट इंडिया रिलीज होगी. उससे पहले ही इस फिल्म का एक गाना दिल मैं हो तुम को 10 मिलियन दर्शकों ने देख लिया है. इस गाने में एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी और हमरान हाशमी के बीच का रोमांस दिखाया गया है. 10 मिलियन दर्शकों को देखने के बाद भी इस सांग को लगातार पसंद किया जा रहा है. इमरान हाशमी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस सांग को शेयर करते हुए 10 मिलियन दर्शकों को देखने के बाद की खुशी का इजहार किया.

श्रेया धनवंतरी को 10 साल तक स्ट्रगल करने के बाद इस फिल्म से ब्रेक मिल रहा है. इससे पहले श्रेया कई विज्ञापनों और वेब सीरिज में नजर आ चुकी हैं.इमरान हाशमी के साथ श्रेया की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर कितना कमाल कर पाएगी ये इस फिल्म के रिलीज होने के बाद तय होगा.

https://www.instagram.com/p/Br6zfrGD2pp/

इमरान हाशमी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. अपने शुरुआती करियर इमरान ने फुटपाथ से की थी. इस फिल्म को फिल्मी पर्दे पर काफी पसंद भी किया जाता है. इसके बाद इमरान की छवि सीरियल किसर के नाम से बन गई है क्योंकि अपनी ज्यादातर फिल्मों में इमरान अपनी हीरोइन को कि करते हुए नजर आते थे. फिल्म अधुरी कहानी के बाद इमरान हाशमी की छवि बदली और दर्शकों के दिलों में वह बेहतर रोमेंटिक हीरो की छवि बनाने में कामयाब रहे.

Cheat India Song Dil Mein Ho Tum: इमरान हाशमी की चीट इंडिया में विनोद खन्ना के सॉन्ग दिल में हो तुम के न्यू वर्जन पर अरमान मलिक का धमाल

Cheat India Guru Randhawa song Daaru Wargi: चीट इंडिया से इमरान हाशमी और गुरु रंधावा का न्यू ब्रांड पंजाबी सॉन्ग दारू वर्गी रिलीज

 

 

Tags

Advertisement