Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अक्षय कुमार की फिल्म का दिखा असर, युवाओं ने पैडमैन बनकर बस्ती में बांटे सैनिटरी नैपकींस

अक्षय कुमार की फिल्म का दिखा असर, युवाओं ने पैडमैन बनकर बस्ती में बांटे सैनिटरी नैपकींस

अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन से प्रेरित होकर लखनऊ के कुछ युवाओं ने गोमती नगर की बस्तियों में जाकर न सिर्फ लोगों को पीरियड्स से जुड़ी साफ सफाई की जानकारी दी बल्कि काफी मात्रा में पैड का वितरण भी किया.

Advertisement
पैडमैन
  • February 22, 2018 7:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हाल ही में आई अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन ने लोगों पर कितना सकारात्मक प्रभाव छोड़ा है इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर इसको लेकर आ रहीं प्रतिक्रियाओं से ही लगाया जा सकता है. जहां लोग फिल्म की रिलीज के बाद से जगह जगह इसको लेकर जागरुकता बढ़ाने का काम कर रहे हैं वहीं लखनऊ में कुछ युवाओं ने पैडमैन बनकर बस्तियों में लोगों को पैड बांटने का काम किया. लखनऊ के कुछ युवाओं ने गोमती नगर की बस्तियों में जाकर न सिर्फ लोगों को पीरियड्स से जुड़ी साफ सफाई की जानकारी दी बल्कि काफी मात्रा में पैड का वितरण भी किया.

इससे पहले पटना से आई एक अन्य खबर में अमृता सिंह नाम की एक ऐसी महिला सामने आई थी जिसे पैड वूमेन के नाम से जाना जाता है क्योंकि उन्होंने पीरियड्स से जुड़ी साफ सफाई को लेकर जागरुकता फैलाने और गरीब महिलाओं की मदद करने के लिए बिहार में पहला सैनिटरी नैपकिन बैंक खोला है जहां काफी सस्ते दाम पर पैड उपलब्ध कराए जाते हैं.

गौरतलब है कि हाल ही में अक्षय कुमार ने फिल्म पैडमैन में काम किया था जिसमें उन्होंने एक ऐसे आदमी की भूमिका निभाई है जो अपनी पत्नी की मासिक धर्म की परेशानी को समझकर न सिर्फ उसके लिए बल्कि सभी जरूरतमंद महिलाओं के लिए पैड बनाने का फैसला लेता है. इस कड़ी में वह लोगों को पीरियड्स के दौरान साफ सफाई के लिए भी जागरुक करता है. बीते 9 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म पैडमैन ने मासिक धर्म के लेकर संकुचित सोच रखने वाली आम जनता पर खासा प्रभाव छोड़ा है.

अक्षय कुमार ने शुरू की फिल्म केसरी की शूटिंग, सेट से शेयर की अफगानी बच्चों के साथ नई तस्वीर

पैड वूमेन बनी पटना की ये महिला, बिहार में खोला पहला सैनिटरी नैपकिन बैंक

पैडमैन के बाद हाउफुल 4 की तैयारी में जुटेंगे अक्षय कुमार, फिल्म में अपने किरदार को लेकर कही ये बात

Tags

Advertisement