बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 2018 साल का अंत हो रहा है. ये साल बॉलीवुड के लिए बेहद खास रहा. इस साल दीपिका पादुकोण-रणवीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास जैसे सेलेब्रिटियों की शादी हुई. जितनी ये शादियां इस साल लोगों के बीच चर्चा में रहीं वहीं कुछ फिल्में भी थी जो फैंस के बीच छाई रहीं. आईएमडीबी ने ऐसी फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. आईएमडीबी ने 2018 की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के अनुसार आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन आईएमडीबी पर इस साल सबसे ऊपर रही. इस फिल्म ने बॉलीवुड की कई फिल्मों को पछाड़ दिया है.
इस लिस्ट में बधाई हो, राज़ी, पैडमैन, स्त्री और संजू जैसी फिल्में शामिल हैं. अंधाधुन के बाद दूसरा स्थान साउथ की फिल्म रातचसन को मिला. तीसरे स्थान पर 96 और चौथे स्थान पर मेहनती रहीं. वहीं पांचवें स्थान पर आयुष्मान खुराना की ही दूसरी फिल्म बधाई हो रही. छटे स्थान पर अक्षय कुमार की पैडमैन रही. सांतवां स्थान रंगस्थलम को मिला. इसके बाद आंठवां स्थान श्रद्धा कपूर और राज कुमार राव की स्त्री, नौवां स्थान आलिया भट्ट की राजी और दसवां स्थान रणबीर कपूर की संजू को मिला.
ये लिस्ट आईएमडीबी पर दर्शकों द्वारा फिल्म को दी गई रेटिंग के आधार पर बनाई गई है. बता दें कि लिस्ट में टॉप फिल्म अंधाधुन एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है. इसमें एक अंधा आदमी पुलिस को एक क्राइम की जानकारी देता है जो उसने देखा ही नहीं. आयुष्मान खुराना ने इस फिल्म में पियानो बजाने वाले अंधे आदमी का किरदार निभाया है. फिल्म में तब्बू और राधिका आपटे भी मुख्य भूमिका में हैं.
गिरफ्तारी के 15 घंटे के बाद बिना शर्त जमानत मिलने के बाद जनसुराज के संस्थापक…
2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70…
Taliban India Pakistan Airstrikes: भारत ने पाकिस्तानी सेना के अफगानिस्तान के अंदर हवाई हमला करने…
सुप्रीम कोर्ट ने आज 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई से…
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को…
क्वार्ट्ज को सोने में बदलने की दिलचस्प प्रक्रिया का खुलासा हुआ है। मनाश यूनिवर्सिटी में…