Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • IMDb Top 10 Indian Movies 2018: इंटरनेट मूवी डाटाबेस में स्त्री, राज़ी और पैडमैन को पछाड़ अंधाधुन बनी टॉप इंडियन मूवी

IMDb Top 10 Indian Movies 2018: इंटरनेट मूवी डाटाबेस में स्त्री, राज़ी और पैडमैन को पछाड़ अंधाधुन बनी टॉप इंडियन मूवी

IMDb Top 10 Indian Movies 2018: 2018 बॉलीवुड के लिए खास रहा. कई सेलेब्रिटियों ने शादी की तो कई की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जीत हासिल की. हाल ही में आईएमडीबी ने 2018 की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में अंधाधुन ने सभी को पछाड़ दिया है.

Advertisement
AndhaDhun Ayushmann Khurrana IMDB top 10 list
  • December 12, 2018 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 2018 साल का अंत हो रहा है. ये साल बॉलीवुड के लिए बेहद खास रहा. इस साल दीपिका पादुकोण-रणवीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास जैसे सेलेब्रिटियों की शादी हुई. जितनी ये शादियां इस साल लोगों के बीच चर्चा में रहीं वहीं कुछ फिल्में भी थी जो फैंस के बीच छाई रहीं. आईएमडीबी ने ऐसी फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. आईएमडीबी ने 2018 की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के अनुसार आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन आईएमडीबी पर इस साल सबसे ऊपर रही. इस फिल्म ने बॉलीवुड की कई फिल्मों को पछाड़ दिया है.

इस लिस्ट में बधाई हो, राज़ी, पैडमैन, स्त्री और संजू जैसी फिल्में शामिल हैं. अंधाधुन के बाद दूसरा स्थान साउथ की फिल्म रातचसन को मिला. तीसरे स्थान पर 96 और चौथे स्थान पर मेहनती रहीं. वहीं पांचवें स्थान पर आयुष्मान खुराना की ही दूसरी फिल्म बधाई हो रही. छटे स्थान पर अक्षय कुमार की पैडमैन रही. सांतवां स्थान रंगस्थलम को मिला. इसके बाद आंठवां स्थान श्रद्धा कपूर और राज कुमार राव की स्त्री, नौवां स्थान आलिया भट्ट की राजी और दसवां स्थान रणबीर कपूर की संजू को मिला.

https://www.youtube.com/watch?v=HczAWkjubYs

ये लिस्ट आईएमडीबी पर दर्शकों द्वारा फिल्म को दी गई रेटिंग के आधार पर बनाई गई है. बता दें कि लिस्ट में टॉप फिल्म अंधाधुन एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है. इसमें एक अंधा आदमी पुलिस को एक क्राइम की जानकारी देता है जो उसने देखा ही नहीं. आयुष्मान खुराना ने इस फिल्म में पियानो बजाने वाले अंधे आदमी का किरदार निभाया है. फिल्म में तब्बू और राधिका आपटे भी मुख्य भूमिका में हैं.

Forbes India Celebrity 100 List 2018 Highlights: फॉर्ब्स 100 कमाई लिस्ट में सलमान खान टॉप, विराट कोहली दूसरे, अक्षय कुमार तीसरे, दीपिका पादुकोण चौथी और महेंद्र सिंह धोनी देश के पांचवें सबसे अमीर सेलिब्रिटी

Forbes 2018 India Celebrity 100 List: फोर्ब्स इंडिया के अमीर 100 भारतीय सेलिब्रिटिज की सूची में भारती सिंह, सुनील ग्रोवर और करण कुंद्रा सहित 7 टीवी सितारे शामिल

Tags

Advertisement