Advertisement

Ileana D’cruz Unedited Photo : इलियाना ने शेयर की अपनी बिना एडिटेड पिक्चर, कहा पतले दिखने वाले एप कर दिए डिलीट

Ileana D’cruz Unedited Photo नई दिल्ली, Ileana D’cruz Unedited Photo बॉलीवुड में फिल्म बर्फी से एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस इलियाना ने इन् दिनों अपने इंस्टाग्राम पर जो तसवीरें साझा की हैं वो काफी ख़ास हैं ऐसा इसलिए क्योंकि इनमें उनकी खूबसूरती के साथ-साथ बॉडी पाजिटिविटी को भी देखा जा सकता है. बॉडी पाजिटिविटी पर बोली […]

Advertisement
Ileana D’cruz Unedited Photo : इलियाना ने शेयर की अपनी बिना एडिटेड पिक्चर, कहा पतले दिखने वाले एप कर दिए डिलीट
  • February 5, 2022 10:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ileana D’cruz Unedited Photo

नई दिल्ली, Ileana D’cruz Unedited Photo बॉलीवुड में फिल्म बर्फी से एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस इलियाना ने इन् दिनों अपने इंस्टाग्राम पर जो तसवीरें साझा की हैं वो काफी ख़ास हैं ऐसा इसलिए क्योंकि इनमें उनकी खूबसूरती के साथ-साथ बॉडी पाजिटिविटी को भी देखा जा सकता है.

बॉडी पाजिटिविटी पर बोली इलियाना

अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज़ ने सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी तस्वीर साझा करते हुए अपना ग्लैमर एक बार फिर बिखेरा है. पर इन् तस्वीरों में भी जो ख़ास बात है वो उनकी खुद को लेकर बॉडी पाजिटिविटी. ऐसा इसलिए क्योंकि ये सभी तस्वीरें अनएडिटेड यानि बिना किसी टेक्निकल छेड़छाड़ के बनाई गयीं हैं.

नज़र आ रहा बढ़ा हुआ वजन

अभिनेत्री ने जो तस्वीरें साझा की हैं उनमें उनका बढ़ा हुआ वजन साफ़ नज़र आ रहा है. जिसे वह फ्लॉन्ट करती भी देखी जा रही हैं. इलियाना ने अपनी इन् तस्वीरों के साथ बताय है की उन्होने अपने सरे स्लिम फिट दिखने वाले एप अनइंस्टाल यानि डिलीट कर दिए हैं. और अब वह खुद को लेकर और भी कॉंफिडेंट देखि जा सकती हैं.


एप्स का सहारा लेना आसान है

एक्ट्रेस ने अपनी इन् तस्वीरों के साथ अपनी बॉडी को लेकर एक बहुत ही पॉजिटिव मैसेज भी साझा किया है जिसमें वह लिखती हैं की ऐसे एप्स का सहारा लेना बहुत आसान है जो आपको परफेक्ट बॉडी दे सके. मुझे इस बात का गर्व है की मैंने इन् एप्प्स को डिलीट कर दिया है. ये मैं हूं, हर इंच.

यह भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement